नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने पिछले दिनों कहा था कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनका कृष्णा नगर का क्लीनिक उनका इंतजार कर रहा है. इस बयान के बाद ही उन्होंने अपने कृष्णा नगर के क्लीनिक पर फिर से अपना नाम लिखवा दिया है. लेकिन, अब क्लीनिक पर डॉक्टर हर्षवर्धन कब से बैठना शुरू करेंगे यह अभी तय नहीं है. अभी क्लीनिक पर ईएनटी सर्जन डॉक्टर अमित जैन ही बैठ रहे हैं.
डॉक्टर जैन ही यहां आने वाले मरीजों को देखते हैं. कृष्णा नगर के लाल क्वार्टर मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग के पास स्थित डॉक्टर हर्षवर्धन का क्लीनिक वर्षों पुराना है. जहां पर वह सांसद बनने से पहले तक प्रैक्टिस किया करते थे. वर्ष 2013 तक वह अपने क्लीनिक पर बैठकर मरीजों को देखते थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में जब भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. उसके बाद से उनका क्लीनिक पर बैठना बंद हो गया.
2013 के विधानसभा चुनाव के बाद अगले ही वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया था. वर्ष 2019 में भी डॉक्टर हर्षवर्धन को भाजपा ने फिर से चांदनी चौक से टिकट दिया उन्होंने फिर से जीत दर्ज की. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में कैबिनेट स्तर का पद देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी.
करीब 2 साल तक डॉक्टर हर्षवर्धन केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहे. इस तरह से बड़ी जिम्मेदारियां मिलने के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन अपने क्लीनिक से दूर हो गए. इसके बाद जब 2024 के लोकसभा चुनाव का समय आया और यह तय हो गया कि भारतीय जनता पार्टी इस बार चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन को टिकट नहीं देगी. साथ ही भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल का टिकट घोषित कर दिया.