नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 5 साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर विधानसभा में आजादी के बाद से जितना काम नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम उनके कार्यकाल में हुआ है.
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बाबरपुर विधानसभा में एक हजार से ज्यादा सड़कें और गालियां है. 10 सालों में 90% से ज्यादा सड़क और गलियों का निर्माण कार्य किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के 90% इलाके में पानी की सप्लाई के लिए लोहे की पाइपलाइन डालने का काम पूरा किया गया. इलाके में शीवर की बहुत बड़ी समस्या थी. इस समस्या को भी लगभग पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से पहले सीवर कनेक्शन के लिए पैसे लगते थे, लेकिन अब यह फ्री हो गया है. यहां बच्चों को खेलने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है.
#WATCH | Delhi: Delhi Minister Gopal Rai says, " the aam aadmi party government in delhi did a lot of development work for the people. babarpur assembly constituency, where people gave me the opportunity to become mla twice, was considered the most backward assembly in terms of… pic.twitter.com/KjxcsamYhW
— ANI (@ANI) January 11, 2025
"दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों के लिए बहुत सारे विकास कार्य किए. बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र, जहां के लोगों ने मुझे दो बार विधायक बनने का मौका दिया, काम के मामले में सबसे पिछड़ी विधानसभा मानी जाती थी, जब मैं विधायक बना तो हमने लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने की कोशिश की. यहां हमने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए, बाबरपुर विधानसभा में 16 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. स्कूलों का आधुनिकीकरण किया गया."-गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री दिल्ली सरकार
बाबरपुर विधानसभा में किए कार्यों को गिनाया: गोपाल राय ने यह भी बताया कि बाबरपुर विधानसभा में पॉलीक्लिनिक खोला गया है. जिसमें ज़ी टीवी अस्पताल के डॉक्टर आकर मरीजों का इलाज करेंगे. इस पॉलीक्लिनिक में एलोपैथिक के होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक माध्यम से भी इलाज होगा. गंभीर मरीज को रेफर करने के लिए पॉलीक्लिनिक में एंबुलेंस की भी सुविधा दी गई है. इसका आलावा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विशाल ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है. यहां पर सबसे आधुनिक छठ घाट बनाया गया है. क्षेत्र में अब तक 16 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में हरियाली को भी बढ़ाया गया है. बंद हो गए बाबरपुर और यमुना विहार बस दीपू का दोबारा से संचालन शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: