ETV Bharat / state

भाजपा और आप दोनों अखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैंः आलोक शर्मा - CONGRESS ON AAP AND BJP

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी, कांग्रेस ने भाजपा और AAP पर साधा निशाना

कांग्रेस ने भाजपा और AAP पर साधा निशाना
कांग्रेस ने भाजपा और AAP पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है .इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एडीआर की रिपोर्ट दिखाते हुए दिल्ली के 70 में से 65 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा और आप दोनों अखंड अपराध और भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं. दिल्ली में आप सरकार ने बस घोटाला, शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला करके दिल्ली को बर्बाद कर दिया. भाजपा ने 15 साल निगम में रहकर इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया.

कांग्रेस के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन चलाया गया: आलोक शर्मा ने कहा कि जब वर्ष 2008 में दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार तीसरी बार बनी और 2009 में केंद्र में यूपीए की सरकार दोबारा बनी, कांग्रेस 200 से ज्यादा सीट जीतकर आई तो भाजपा ने षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया, और अपने एक पिट्ठू अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में बैठा दिया. एक आंदोलन शुरू किया गया, जिसे इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नाम दिया गया. उस आंदोलन में वह गैंग भी शामिल हो गया जो पहले से ही एक गैंग था, और उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया.

कांग्रेस ने भाजपा और AAP पर साधा निशाना (ETV Bharat)

दिल्ली में पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ: आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोई काम नहीं किया. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार ने 17 अस्पताल बनवाए. सात अस्पताल जब हमारी सरकार गई थी, तो अधूरा छोड़ गई थी. केजरीवाल ने सिर्फ उन्हीं सात अस्पतालों को पूरा किया है. केजरीवाल पूरे दिल्ली में डीडीए से लैंड लेकर के कोई नया स्कूल नहीं बना पाए, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया.

कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने विभिन्न काम किए: आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय दिल्ली को बनाने का काम किया गया. कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली में फ्लाईओवर बनाए, स्कूल बनाए, अस्पताल बनाए. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली टू गोवा के नई फिल्म बनाई. दिल्ली में शराब घोटाला किया और गोवा में जाकर चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी का आधे से ज्यादा मंत्रिमंडल जेल हो कर आ चुका है. आलोक शर्मा ने कहा कि केजरीवाल 10 साल तक भाजपा की गोद में बैठे रहे.

AAP द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने चुनाव लड़ा जाता: आलोक शर्मा ने कहा कि ओवैसी और केजरीवाल दोनों भाजपा के कहने पर उन राज्यों में चुनाव लड़ने जाते हैं, जहां कांग्रेस को नुकसान कर सकें. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने के लिए कैग में भाजपा और आरएसएस का चोला ओढ़कर बैठे व्यक्ति ने भी मिलकर बदनाम किया. कांग्रेस की सरकार पर लगाए गए टूजी घोटाले और कोयला घोटाले के आरोप साबित नहीं हुए. बाद में सभी को क्लीनचिट दे दी गई. कोयला सचिव गुप्ता जी को भी बरी कर दिया गया. कांग्रेस की सरकार के समय निर्भया कांड हुआ तो दिल्ली को रेप कैपिटल कहकर बदनाम किया गया. जबकि हमारी सरकार ने निर्भया का सिंगापुर तक इलाज कराया. उसके दोषियों को सजा फांसी के तख्ते तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है .इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एडीआर की रिपोर्ट दिखाते हुए दिल्ली के 70 में से 65 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा और आप दोनों अखंड अपराध और भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं. दिल्ली में आप सरकार ने बस घोटाला, शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला करके दिल्ली को बर्बाद कर दिया. भाजपा ने 15 साल निगम में रहकर इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया.

कांग्रेस के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन चलाया गया: आलोक शर्मा ने कहा कि जब वर्ष 2008 में दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार तीसरी बार बनी और 2009 में केंद्र में यूपीए की सरकार दोबारा बनी, कांग्रेस 200 से ज्यादा सीट जीतकर आई तो भाजपा ने षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया, और अपने एक पिट्ठू अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में बैठा दिया. एक आंदोलन शुरू किया गया, जिसे इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नाम दिया गया. उस आंदोलन में वह गैंग भी शामिल हो गया जो पहले से ही एक गैंग था, और उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया.

कांग्रेस ने भाजपा और AAP पर साधा निशाना (ETV Bharat)

दिल्ली में पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ: आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोई काम नहीं किया. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार ने 17 अस्पताल बनवाए. सात अस्पताल जब हमारी सरकार गई थी, तो अधूरा छोड़ गई थी. केजरीवाल ने सिर्फ उन्हीं सात अस्पतालों को पूरा किया है. केजरीवाल पूरे दिल्ली में डीडीए से लैंड लेकर के कोई नया स्कूल नहीं बना पाए, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया.

कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने विभिन्न काम किए: आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय दिल्ली को बनाने का काम किया गया. कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली में फ्लाईओवर बनाए, स्कूल बनाए, अस्पताल बनाए. केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली टू गोवा के नई फिल्म बनाई. दिल्ली में शराब घोटाला किया और गोवा में जाकर चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी का आधे से ज्यादा मंत्रिमंडल जेल हो कर आ चुका है. आलोक शर्मा ने कहा कि केजरीवाल 10 साल तक भाजपा की गोद में बैठे रहे.

AAP द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने चुनाव लड़ा जाता: आलोक शर्मा ने कहा कि ओवैसी और केजरीवाल दोनों भाजपा के कहने पर उन राज्यों में चुनाव लड़ने जाते हैं, जहां कांग्रेस को नुकसान कर सकें. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने के लिए कैग में भाजपा और आरएसएस का चोला ओढ़कर बैठे व्यक्ति ने भी मिलकर बदनाम किया. कांग्रेस की सरकार पर लगाए गए टूजी घोटाले और कोयला घोटाले के आरोप साबित नहीं हुए. बाद में सभी को क्लीनचिट दे दी गई. कोयला सचिव गुप्ता जी को भी बरी कर दिया गया. कांग्रेस की सरकार के समय निर्भया कांड हुआ तो दिल्ली को रेप कैपिटल कहकर बदनाम किया गया. जबकि हमारी सरकार ने निर्भया का सिंगापुर तक इलाज कराया. उसके दोषियों को सजा फांसी के तख्ते तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.