मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां अधिवक्ताओं ने सभी न्यायिक कार्य से बहिष्कार कर दिया. बता दें कि पिछले 12 दिनों से सभी अधिवक्ताओं ने डीएसएलआर कोर्ट का बहिष्कार कर रखा है.
अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च: मिली जानकारी के अनुसार, 12वें दिन भी अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा मचाया. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने डीसीएसएलआर मुर्दाबाद के नारे लगाये.
दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्ती मिलें: वहीं, मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मसौढ़ी के भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय में दलालों का कब्जा हो गया है. यहां सीरियल नंबर का खेल चल रहा है. 1500 केस लंबित है, जो फाइल ऑर्डर पर है उसकी संचिका को भी लोग निष्पादित नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा चिरकुट फाइल को भी लोग नहीं देख रहे हैं. यह डीसीएसएलआर कोर्ट की उदासीनता है. हम लोग तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डीएसएलआर कोर्ट को दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्ती नहीं मिल जाती.
कार्यालय में तालेबंदी करने की चेतावनी: वहीं, संघ के सचिव राकेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिन में डीसीएसएलआर ही नहीं अनुमंडल कार्यालय में भी तालेबंदी कर हम सभी विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम लोग जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.