नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी कोर्स में खाली सीटें भरने की दो अभ्यर्थियों की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को करने का आदेश दिया. याचिका दो छात्रों सुमित कुमार सिंह और अनन्य राठौर ने दायर की थी.
याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील शक्ति पांडेय और गौरव अरोड़ा ने कहा कि एलएलबी प्रोग्राम में बिना सीटें भरे ही दाखिला बंद कर दिया गया. याचिका में मांग की गई थी कि यूनिवर्सिटी को दिशानिर्देश जारी किया जाए कि वह एलएलबी प्रोग्राम में खाली पड़ी सीटों पर दाखिला करे. याचिका में कहा गया है कि दोनों याचिकाकर्ता मेधावी छात्र हैं और उन्होंने सीयूईटी 2024 की परीक्षा दी थी. दोनों को जनरल कैटेगरी में 176 नंबर आए थे. याचिका में कहा गया था कि दोनों छात्रों ने कटऑफ के मानदंड को पूरा किया था. इसके बावजूद उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीनों केंद्रों में से किसी में भी दाखिला नहीं दिया गया.