राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडहॉक कमेटी ने खोले RCA ऑफिस के ताले, अकाउंट से जुड़े दस्तावेज मिले गायब - Adhoc committee opened RCA office - ADHOC COMMITTEE OPENED RCA OFFICE

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बनाई गई एडहॉक कमेटी ने बुधवार को ज्यों ही RCA दफ्तर के ताले खोले तो अकाउंट्स देखकर उसके होड़ उड़ गए, क्योंकि अकाउंट्स से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब मिले हैं. एडहॉक कमेटी ने कहा है कि अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Adhoc committee opened RCA office
एडहॉक कमेटी ने खोले RCA के ताले (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 11:05 AM IST

एडहॉक कमेटी ने खोले RCA के ताले (Video : Etv bharat)

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बनाई गई एडहॉक कमेटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर के ताले खोले, लेकिन इस दौरान अकाउंट्स से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब मिले. ऐसे में अब एडहॉक कमेटी ने कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.

दरअसल राजस्थान क्रिकेट संघ का खेल परिषद से एमओयू खत्म होने के बाद आरसीए पर ताले जड़ दिए गए थे, लेकिन आरसीए की एडहॉक कमेटी ने परिषद के साथ अब इन तालों को खुलवा दिया है. इस दौरान कमेटी के सदस्य आरसीए के अकाउंट्स को देखकर चौंक गए. एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बियानी के अगुवाई में एडहॉक कमेटी की टीम ने आज बुधवार को आरसीए दफ्तर के ताले खोले. क्रीडा परिषद से जरूरी डॉक्यूमेंट के लिए इन तालों को खुलवाया गया. लेकिन इसमें सामने आया कि अकाउंट्स से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब मिले हैं, इसके बाद एडहॉक कमेटी को पुरानी कार्यकारिणी के कई फैसलों पर शंका गहरा गई.

कमेटी अध्यक्ष जयदीप बिहानी का कहना है कि कुछ आशंकाओं के चलते आरसीए खेल परिषद की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए ताले खुलवाए गए हैं जो भी चीज गायब हुई है, जो रिकॉर्ड गायब है उसके लिए पहले कर्मचारियों से जानकारी ली जाएगी. इसके बाद एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें :BCCI की तर्ज पर आरसीए जारी करेगा कैलेंडर, एडहॉक कमेटी ने RCA के चुनाव पर नहीं लिया कोई फैसला - RCA Calendar

आरसीए में एमओयू समाप्त होने के बाद इसी साल के फरवरी महीने में क्रीडा परिषद ने एक दिवस की मोहलत देते हुए आरसीए पर ताले जड़े थे. इस दौरान कई कर्मचारी अकाउंट्स और विभिन्न दस्तावेजों की शिफ्टिंग करते नजर आए थे. जिसके बाद से ही आरसीए में चर्चाएं थी कि आरसीए से कई दस्तावेज गायब हुए हैं. हालांकि अब एडहॉक कमेटी इस मामले की जांच कराने की बात कह रही है. ऐसे में देखना यही होगा कि कब तक मामले में जांच पूरी होती है.

जयदीप बियानी का कहना है कि कुछ और दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे, ताकि पता चल सके कि पिछली कार्यकारिणी ने क्रिकेट को लेकर किस तरह के कदम उठाए. इसके साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द बीसीसीआई से बात करके फंड उपलब्ध करवाया जाए, ताकि क्रिकेट प्रतियोगिताएं फिर से शुरू हो सके. दरअसल पिछले कुछ समय से बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का फंड रोक रखा है जिसके कारण क्रिकेट प्रतियोगिताएं शुरू नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details