जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बनाई गई एडहॉक कमेटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर के ताले खोले, लेकिन इस दौरान अकाउंट्स से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब मिले. ऐसे में अब एडहॉक कमेटी ने कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.
दरअसल राजस्थान क्रिकेट संघ का खेल परिषद से एमओयू खत्म होने के बाद आरसीए पर ताले जड़ दिए गए थे, लेकिन आरसीए की एडहॉक कमेटी ने परिषद के साथ अब इन तालों को खुलवा दिया है. इस दौरान कमेटी के सदस्य आरसीए के अकाउंट्स को देखकर चौंक गए. एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बियानी के अगुवाई में एडहॉक कमेटी की टीम ने आज बुधवार को आरसीए दफ्तर के ताले खोले. क्रीडा परिषद से जरूरी डॉक्यूमेंट के लिए इन तालों को खुलवाया गया. लेकिन इसमें सामने आया कि अकाउंट्स से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब मिले हैं, इसके बाद एडहॉक कमेटी को पुरानी कार्यकारिणी के कई फैसलों पर शंका गहरा गई.
कमेटी अध्यक्ष जयदीप बिहानी का कहना है कि कुछ आशंकाओं के चलते आरसीए खेल परिषद की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए ताले खुलवाए गए हैं जो भी चीज गायब हुई है, जो रिकॉर्ड गायब है उसके लिए पहले कर्मचारियों से जानकारी ली जाएगी. इसके बाद एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है.