जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पतंग नहीं कटेगी, उनकी पतंग चल रही है. मोदी की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं और भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री बनने के बाद राजस्थान के विकास में महती भूमिका निभा रहे है. ऐसे में कोई पतंग कटने वाली नहीं है. ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का. मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर परकोटे में पतंग महोत्सव में शरीक होते हुए उन्होंने ये बात कही. साथ ही मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कहा कि जीवन परिवर्तनशील है, संभावनाएं बहुत कुछ बनी रहती है. इसलिए देखते रहे क्या-क्या होता है?
मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता राजू अग्रवाल मंगोड़ी वाला के परकोटा स्थित आवास पर मदन महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित भाजपा कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे और यहां पतंगबाजी का जमकर उठाया. इस दौरान मदन राठौड़ ने बीजेपी के चुनाव चिह्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तस्वीर वाली पतंग उड़ाई और बिना कोई पतंग काटे उनकी पतंग कट गई.
इस पर पत्रकारों ने उनसे सवाल भी पूछ डाला कि क्या मोदी और भजनलाल की पतंग भी बीच में ही कट जाएगी. इस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पतंग नहीं कटेगी, उनकी पतंग चल रही है. मोदी की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री बनने के बाद राजस्थान के विकास में महती भूमिका निभा रहे है. ऐसे में कोई पतंग कटने वाली नहीं है.
वहीं, मदन राठौड़ ने कहा कि भजनलाल शर्मा की पतंग तो राजस्थान को प्रगति की ओर ले जा रही है. आगामी चार वर्षों में पता लग जाएगा कि राजस्थान और कितनी ऊंचाइयों तक जाता है. उन्होंने कहा कि उनका खुद का काम संगठन को मजबूत और सुदृढ़ है. वो उचित नेतृत्व के निर्देश पर चलते रहेंगे और काम करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के आरोप पर कहा कि विपक्ष को बोलने की आजादी है, वो कुछ भी बोल सकते हैं. मौलिक अधिकार है, लेकिन अनियंत्रित न बोले, ये उनसे प्रार्थना है. वहीं, उन्होंने संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर अकेले दावेदारी के सवाल पर कहा कि ये एक काल्पनिक सवाल है. वो भविष्यवक्ता नहीं है. मैदान में कोई भी हो सकता है, जबकि मंत्रिमंडल फेरबदल में मंत्रियों की पतंग कटने के सवाल पर कहा कि जीवन परिवर्तनशील है, संभावनाएं बहुत कुछ बनी रहती हैं. इसलिए देखते रहे क्या-क्या होता है.
वहीं, उन्होंने बताया कि जयपुर में आज कई जगह पतंगबाजी करने का मौका मिला. यहां पूरा आसमान पतंग से अटा हुआ था. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खूब पतंग उड़ाएं, लेकिन चाइनीज मांझे का प्रयोग ना करें. देश में निर्मित मांझा इस्तेमाल करें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना ना हो. वहीं, एक ही छत पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के मौजूद रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में नीतिगत विरोध होता है. दुश्मनी नहीं होनी चाहिए. जब चुनाव आए तब राजनीति करो, बाकी समय परिवार की तरह बैठकर बात करो. यदि किसी को बेटी की सगाई करनी है, तो उससे ये नहीं पूछते कि वो किस पार्टी का है. इसलिए सभी एकमुखी होकर क्षेत्र के विकास में लगें.
इससे पहले उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सभी देशवासियों और राजस्थान के निवासियों को शुभकामनाएं. आज से ऋतु में परिवर्तन होने लगती है. दिन बड़ा होने लगता है. इसी के साथ प्रदेश भी प्रगति करें, आगे बढ़े, समृद्ध बने. राजस्थान में औद्योगिक विकास हो, संपन्नता हो, प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध हो, प्रत्येक खेत के किसान को पानी मिले, इस तरह की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं, जयपुर में खूब पर्यटक आते हैं, इसलिए चाहते हैं कि पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिले और ये तभी संभव हो पाएगा जब स्थानीय निकाय शहर को साफ सुथरा रखेंगे. क्योंकि पर्यटक यहां आएंगे तो यही के लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने जयपुर के खजाने वालों के रास्ते में मूर्तिकार राम अवतार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी की जीवंत मूर्ति बनाई. इस मूर्तिकार के प्रतिभा का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहुंचा दिया है. इस प्रतिमा को भी प्रोत्साहित, प्रचारित, प्रसारित करने की जरूरत है.
इस पतंग महोत्सव का आयोजन चौथी मंजिल पर किया गया था. ऐसे में आयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने प्रत्येक सीढ़ी पर कुछ संदेश लिखे थे, जो चर्चा का विषय रहे. शुरुआत में लिखा था कि 'मंजिल अभी दूर है, चलो सफर शुरू करते हैं', आगे बढ़े तो लिखा था कि 'यह घुटनों के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है', कुछ लोगों को यहां चढ़ने में थकान भी महसूस हुई. ऐसे में एक पड़ाव पर लिखा था कि 'अब आपको अपनी उम्र का एहसास हो गया होगा'. जबकि आखिरी पड़ाव पर लिखा था कि 'दिल के डॉक्टर उपलब्ध है' इस संदेश ने यहां आने वाले लोगों की हंसी के साथ सारी थकान उतार दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी इन संदेशों का जिक्र किया.