जयपुर :बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग के लिए रविवार को जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट से अक्षय कुमार सीधे चोमू के लिए रवाना हो गए. 16 साल पहले जिस जगह पर फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग हुई थी, फिर से उसी जगह पर शूटिंग करेंगे. फिल्म में भूतिया घर की कहानी को मजेदार ट्वीट के साथ पेश किया जाएगा. वहीं, अक्षय कुमार इस फिल्म में खास अंदाज में जादू बिखेरेंगे. प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग की जा रही है.
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के को प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं. यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है. प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने पहले हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला जैसी कई हिट फिल्में की हैं. भूत बंगला की शूटिंग चोमू के सामोद में होगी. फिल्म में भूतिया घर की कहानी को पेश किया जाएगा. साथ ही जयपुर शहर की कई प्रसिद्ध जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी. फिल्म भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघर में रिलीज करने की तैयारी है.
जयपुर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार के बाद जयपुर पहुंचे डायरेक्टर प्रियदर्शन - BHOOTH BANGLA SHOOTING IN JAIPUR
बता दें कि फिल्म एक्टर अक्षय कुमार को जयपुर काफी पसंद है. अक्षय कुमार नया साल सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचे थे. जयपुर में आमेर इलाके के कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में न्यू ईयर सेलिब्रेट किए थे. उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे भी थे. उसके बाद अक्षय कुमार ने हाथी गांव, आमेर महल और झालाना लेपर्ड सफारी का विजिट किया था. वहीं, गुरुवार शाम को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे थे. अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया था. हालांकि, लेपर्ड सफारी में लेपर्ड की साइटिंग नहीं हो पाई थी.
वहीं, फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और उनके परिवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने लेपर्ड सफारी में विजिट करवाई. अभिनेता ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. झालाना जंगल की खूबसूरत वादियों को देखकर एक्टर अक्षय कुमार रोमांचित नजर आए थे. झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा था कि जयपुर शहर के बीचोबीच इतना खूबसूरत घना जंगल एक अद्भुत नजारा है. फिलहाल एक भी लेपर्ड नहीं दिखा है, लेकिन हम भी हिम्मत हारने वालों में नहीं है चार-पांच दिन बाद फिर से आऊंगा, लेपर्ड देखकर जरूर जाएंगे. झालाना लेपर्ड रिजर्व में आकर काफी खुशी मिली है. जयपुर बहुत खूबसूरत शहर है.
इसे भी पढ़ें -अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू, सामने आई हॉरर कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट - BHOOTH BANGLA
अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार दोपहर को घूमने के लिए आमेर महल पहुंचे थे. आमेर महल के जलेब चौक में पहुंचते ही लोगों को अक्षय कुमार के आने का पता चल गया. अक्षय कुमार के फैंस उनकी गाड़ी को घेरकर खड़े हो गए. करीब 20 मिनट तक अक्षय कुमार गाड़ी में ही बैठे रहे. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चे पहले पहले ही आमेर महल पहुंच चुके थे. ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चे आमेर महल विजिट के बाद अक्षय कुमार के पास पहुंचे, तो फैंस को ट्विंकल खन्ना के आने का पता चला. इसके बाद अक्षय कुमार गाड़ी से बाहर निकले बिना ही अपने पत्नी और बच्चों को लेकर के साथ वापस रवाना हो गए थे.
इससे पहले अक्षय कुमार मंगलवार सुबह अचानक आमेर के हाथी गांव पहुंचे थे. अक्षय कुमार ने हाथी गांव का विजिट करके हाथियों को गुड़ और गन्ना खिलाया था. अक्षय कुमार के बच्चों ने हाथी सवारी का लुत्फ उठाया था. अक्षय कुमार ने हाथी गांव की जमकर तारीफ की थी. अक्षय कुमार ने हाथी गांव का भ्रमण करके हाथियों के रहन-सहन और दिनचर्या के बारे में भी जाना था.