पलामू:लेवी या रंगदारी के लिए किसी भी थाना क्षेत्र में आगजनी की घटना हुई तो उस थानेदार पर कार्रवाई होगी. इसकी शुरुआत पलामू रेंज के लातेहार से हो गई है. जहां जांच के बाद एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में नक्सली संगठन माओवादी और टीएसपीसी की स्थिति कमजोर हुई है. पिछले दिनों लातेहार में एक अलग गुट ने लेवी के लिए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मामले की जांच की गई. इस जांच में कई बिंदुओं पर लापरवाही पाई गई.
जांच रिपोर्ट के आधार पर पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने लातेहार के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने कहा कि माओवादियों और टीएसपीसी की स्थिति कमजोर है, ऐसे में आगजनी की घटना गंभीर मामला है. आगजनी की घटना होने पर संबंधित थानेदार पर कार्रवाई होगी और उन्हें निलंबित किया जाएगा. कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में लातेहार के इलाके में आगजनी की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग गिरोहों के एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटनाओं में शामिल गिरोह नए हैं जो हाल के दिनों में पनपे हैं.