सारण: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बड़े पैमाने पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराधिक गतिविधियों को रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सारण जिला प्रशासन के द्वारा बीती रात से लेकर सुबह 12:00 बजे तक लगभग 12 घंटे अवैध ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई की गई.
सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाईः इस कार्रवाई का नेतृत्व सारण जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी डॉक्टर गौरव मंगला, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, जिला मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार और डीएसपी के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई.
17 ट्रकों को किया जब्तः सबसे पहले जिलाधिकारी अपने काफिले के साथ डोरीगंज स्थित बालू घाट पहुंचे. वहां पर बड़े पैमाने पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई शुरू की. जैसे ही इसकी जानकारी मिली है माफियाओं में हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 29 गाड़ियों पर जुर्माना और 17 ट्रकों को जब्त किया गया है.