बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, 17 ट्रक जब्त, 50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला - Sand Mining In Saran

Sand Saran Mining: सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. 29 ट्रकों पर जुर्माना और 17 ट्रकों को जब्त किया गया है. 50 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई
सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 5:53 PM IST

सारण: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बड़े पैमाने पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराधिक गतिविधियों को रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सारण जिला प्रशासन के द्वारा बीती रात से लेकर सुबह 12:00 बजे तक लगभग 12 घंटे अवैध ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई की गई.

सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाईः इस कार्रवाई का नेतृत्व सारण जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी डॉक्टर गौरव मंगला, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, जिला मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार और डीएसपी के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई.

17 ट्रकों को किया जब्तः सबसे पहले जिलाधिकारी अपने काफिले के साथ डोरीगंज स्थित बालू घाट पहुंचे. वहां पर बड़े पैमाने पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई शुरू की. जैसे ही इसकी जानकारी मिली है माफियाओं में हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 29 गाड़ियों पर जुर्माना और 17 ट्रकों को जब्त किया गया है.

13 अभियुक्त गिरफ्तारः जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि यह छापेमारी लगातार की जा रही है और बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों पर विशेष रूप से यह कार्रवाई हो रही है. कुल 51 लाख 97 हजार 420 रुपए जुर्माना वसूला गया है. 99.16 घन फीट बालू भी जब्त किया गया है. 13 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

"यह छापेमारी लगातार की जा रही है. बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों पर विशेष रूप से यह कार्रवाई हो रही है. आगे भी जारी रहेगी."-अमन समीर, डीएम, सारण

यह भी पढ़ेंःसारण में बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोदकर की शिक्षक की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details