रांचीःराजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक के समीप एक्सट्रीम बार में डीजे संदीप उर्फ सैंडी को गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार होने के मामले में लापरवाह पुलिसवालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद चुटिया थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
सिटी डीएसपी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
एक्सट्रीम बार गोलीबारी मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच का जिम्मा सिटी डीएसपी को दिया गया था. सिटी डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी थी. रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थानेदार और अरगोड़ा थाने की गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
डीआईजी और एसएसपी ने की कार्रवाई
इससे पूर्व एसएसपी ने शोकॉज कर पुलिसकर्मियों से तीन दिन के भीतर एक्सट्रीम बार हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने पर जवाब मांगा था. एसएसपी की रिपोर्ट पर रांची डीआईजी ने चुटिया थानेदार उमाशंकर को सस्पेंड किया है. वहीं बाकी पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड किया है.
डीएसपी की रिपोर्ट में थानेदार और गश्ती दल पर लापरवाही बरतने का आरोप
एक्सट्रीम बार में मारपीट और हत्या के बाद आरोपी के फरार होने में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सिटी डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार डीएसपी की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि चुटिया थानेदार और अरगोड़ा थाने की गश्ती पुलिस ने लापरवाही बरती है.