रांची: 68वें नेशनल स्कूल गेम्स को लेकर राजधानी रांची में खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. पहली बार झारखंड को नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. राज्य सरकार का शिक्षा विभाग इसे भव्य और आकर्षक बनाने में लगा हुआ है. इसके लिए मोरहाबादी और खेलगांव स्थित स्टेडियम सज-धज कर तैयार हो गए हैं. यहां 5 जनवरी से 2 फरवरी तक देशभर के स्कूली बच्चे अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.
5 जनवरी से रांची में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अंडर 19 और अंडर 14 बालक और बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14/17/19 बालक और बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग और अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता शामिल हैं.
अंडर 19 एथलेटिक्स का आयोजन 5 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जाएगा, अंडर 14 एथलेटिक्स में लड़के/लड़कियां और ऑफिशियल्स समेत कुल 2044 प्रतिभागी भाग लेंगे. 17 जनवरी से 19 जनवरी तक टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 17 जनवरी से 20 जनवरी तक ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1540 प्रतिभागी भाग लेंगे. अंडर 19 हॉकी का आयोजन 29 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. इसमें कुल 1760 प्रतिभागी भाग लेंगे.
विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी, 5 जनवरी को होगा उदघाटन
68वें नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर के विभिन्न राज्यों से चयनित बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. प्रतियोगिता के लिए मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम और खेलगांव स्थित स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की व्यापक तैयारियां की गई हैं.
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे शिक्षा विभाग के अधिकारी सी डी सिंह और जेईपीसी के निदेशक शशि रंजन का कहना है कि मैदान तैयार है और पांच जनवरी से आयोजन शुरू होने का सही समय है. इधर, इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए स्कूली बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ से 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में किस्मत आजमाने आई अनन्या पांडे पदक जीतने के प्रति आश्वस्त दिखीं. बनारस में सीबीएसई द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुकी अनन्या ट्रैक और आबोहवा के साथ-साथ सरकार द्वारा की गई तैयारियों की भी तारीफ करती दिखीं.
इसी तरह कर्नाटक से आए एथलीट आर्या का कहना है कि यहां का ट्रैक नरम है, इसलिए वे एक दिन पहले ही वार्मअप करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने में सफल हो सकें. झारखंड को अब तक 46 पदक मिल चुके हैं. पांच जनवरी से दो फरवरी तक चलने वाले इस 68वें राष्ट्रीय स्कूली खेल का रंगारंग उद्घाटन रविवार की शाम चार बजे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मौजूदगी में होगा. शिक्षा विभाग ने इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वैसे भी इस राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड को अब तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 46 पदक मिल चुके हैं, जिसमें 16 स्वर्ण, 20 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
झारखंड के देव राणा ने मुक्केबाजी में जीता गोल्ड, तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराया
68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता: फुटबॉल इवेंट में झारखंड की बालिका टीम बनी चैंपियन