लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के करम टोली स्थित अपने मकान के कमरे में कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत की पत्नी तारामणि शनिवार को मृत अवस्था में पाई गईं. तारामणि का शव मिलने के बाद लोग इलाके में शोक की लहर है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
26 दिसंबर 2001 को शहीद हुए थे विश्राम टाना भगत
कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव के रहने वाले विश्राम टाना भगत 26 दिसंबर 2001 को कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. विश्राम ताना भगत के शहीद होने के बाद उनकी पत्नी तारामणि भगत को तृतीय श्रेणी में नौकरी मिली थी. इसके बाद वह लोहरदगा में करम टोली में मकान बना कर रह रही थी. शनिवार को तारामणि का शव उसके कमरे में पाया गया.
पड़िसियों ने बताया कि जब काफी देर तक तारामणि नहीं उठीं तो उनके कमरे में जाकर देखा गया तो वह मृत पाई गईं. जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. इसमें आत्महत्या या किसी और प्रकार का कोई मामला नहीं है.
शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है. इस घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है. जब तारामणि अपने घर के कमरे में मृत पाई गई तो उसे समय उसकी बेटी सहित परिवार के कई सदस्य घर में मौजूद थे. परिजनों ने बताया कि तारामणि की उम्र करीब 45 साल थी और वह पिछले दो-तीन दिनों से बीमार थी.
ये भी पढ़ें:
शहीद रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल, 3 जनवरी को है शहादत दिवस