ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के बारे में क्या सोचते हैं लाभुक, सरकार की मंशा पर उन्हें कितना भरोसा? - MAIYAN SAMMAN YOJANA

दिसंबर में मंईयां सम्मान राशि नहीं आने से महिलाएं उलझन में हैं, महिलाएं सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही हैं तो कई को अभी भी उम्मीद है.

MAIYAN SAMMAN YOJANA
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 5:18 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 6:34 PM IST

दुमका/गिरिडीह/पलामू/कोडरमा: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मंईयां सम्मान योजना इन दिनों चर्चा में है. चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने वादा किया था कि चुनाव के बाद दिसंबर से तीसरी किस्त के रूप में हर महिला लाभार्थी को 2500 रुपये प्रति माह देगी. लेकिन सरकार बनने के बाद दिसंबर महीना खत्म हो गया, लेकिन ज्यादातर महिलाओं के खाते में यह राशि नहीं पहुंची है.

हालांकि सरकार का दावा है कि दिसंबर महीने की राशि जारी कर दी गई है और महिलाओं के खाते में पैसे आने भी शुरू हो गए हैं. इन सबके बीच जिन महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान राशि नहीं पहुंची है, वे असमंजस में हैं. वे सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही हैं. वहीं कई महिलाओं को सरकार पर भरोसा है कि उन्हें राशि दी जाएगी. ईटीवी भारत के संवाददाताओं ने झारखंड के अलग-अलग जिलों की महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना के बारे में उनकी राय जानने की कोशिश की है.

पलामू की महिलाओं को तीसरी किस्त का इंतजार

पलामू में लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त 2500-2500 खाते में आने का इंतजार है. पलामू में मंईयां सम्मान योजना के 5 लाख 91 हजार लाभुक हैं. ज्यादातर महिलाओं के खाते में पहली और दूसरी किस्त की राशि आ चुकी है. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सबसे पहले महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त का इंतजार है. हालांकि मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करने को लेकर 6 जनवरी को रांची में एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह में पलामू की एक बड़ी आबादी शामिल होने जा रही है.

पलामू में महिलाओं से बात करते संवाददाता नीरज कुमार (Etv Bharat)

मंईयां सम्मान योजना को लेकर ईटीवी भारत ने पलामू के अलग-अलग इलाकों की महिलाओं से बात की है. पलामू के हैदरनगर की रहने वाली रीता देवी ने बताया कि उन्हें योजना की पहली और दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है, लेकिन दिसंबर में मिलने वाली तीसरी किस्त की राशि नहीं मिली है, इसे काफी समय हो गया है.

पलामू के मेदिनीनगर की रहने वाली गायत्री कुमारी ने बताया कि उन्हें अभी तक एक भी किस्त नहीं मिली है, लेकिन मंईयां सम्मान योजना से उन्हें काफी उम्मीद है. इस राशि से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं और कम से कम अपनी ट्यूशन फीस तो भर ही सकती हैं. ललिता देवी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से उन्हें काफी राहत मिली है, इससे उन्हें काफी उम्मीद है.

दुमका की महिलाओं की राय

दुमका में हेमंत सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को महिलाओं ने बेहद उपयोगी और लाभकारी बताया है. उन्होंने कहा कि हमें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस राशि के जरिए वह समस्या दूर हो गई है. खासकर हम अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, उनकी छोटी-छोटी मांगों को पूरा कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस योजना ने हमें आत्मनिर्भरता और सम्मान दिया है. महिलाओं ने हेमंत सरकार से यह भी मांग की कि आप इसे लगातार जारी रखें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी राशि का भुगतान समय पर किया जाए.

दुमका में महिलाओं से बात करते संवाददाता मनोज केसरी (Etv Bharat)

इस योजना को लेकर हमने दुमका की समाजसेवी मुन्नी हांसदा से भी बात की. उन्होंने कहा कि योजना अच्छी है, लेकिन इससे सभी गरीब महिलाओं को जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि हेमंत सरकार ने चुनावी फायदे के लिए जल योजना शुरू की है, इसलिए इसे जारी रहना चाहिए.

गिरिडीह की महिलाएं 2500 रुपए का कर रहीं इंतजार

मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 2500 रुपये प्रतिमाह की राशि अब तक नहीं मिली है. हेमंत सोरेन की सरकार ने 6 जनवरी को पहली किस्त देने की घोषणा की है. पहले यह तिथि 28 दिसंबर तय की गई थी. इस मामले में ईटीवी भारत ने पीरटांड़ प्रखंड के नौकनिया की महिलाओं से उनकी राय जानी.

गिरिडीह में महिलाओं से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (Etv Bharat)

यहां की अधिकतर महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस सम्मान योजना के लिए फॉर्म भरा है लेकिन उन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है. यहां की कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें राशि कब मिलेगी. कुछ महिलाओं ने कहा कि 6 जनवरी को सरकार ने घोषणा की है कि 2500 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि हेमंत सोरेन की सरकार अपना वादा पूरा करेगी. उम्मीद है कि पहली किस्त 6 जनवरी को मिल जाएगी और फिर दूसरी किस्त इसी महीने मिल जाएगी.

कोडरमा की महिलाओं में नाराजगी

कोडरमा में मंईयां सम्मान योजना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दिसंबर में बढ़ी हुई राशि नहीं आने से महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही है. इस योजना को लेकर कुछ महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की कुछ किस्तों की राशि उनके खाते में आ गई है, लेकिन चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं से कहा था कि दिसंबर में यह राशि बढ़ाकर 2500 हजार रुपये कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है. अब दिसंबर से इस योजना की बढ़ी हुई राशि उनके खाते में नहीं आई है.

कोडरमा में महिलाओं से बात करते संवाददाता भोलाशंकर सिंह (Etv Bharat)

वहीं कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि उन्होंने सभी पात्रता पूरी करने के बाद मंईयां सम्मान योजना का फार्म भरा था, लेकिन अब तक उनके खाते में एक भी किस्त नहीं दी गई है, जबकि कुछ महिलाओं को अभी भी हेमंत सरकार से उम्मीद है कि महिला सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि 2500 हजार रुपये उनके खाते में आएगी.

मंईयां सम्मान योजना के संबंध में कोडरमा की कुछ महिलाओं ने बताया कि यह योजना चुनाव के समय लागू की गई थी. अब चुनाव खत्म हो गए हैं और सरकार इस योजना को वापस ले रही है. इस योजना की राशि अब महिलाओं के खातों में नहीं आएगी. हालांकि कुछ महिलाओं का यह भी मानना है कि कुछ तकनीकी कारणों से मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खातों में नहीं आ पाई, जिसे दुरुस्त करने के बाद उनमें उम्मीद जगी है कि इस योजना की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

जनवरी में मंईयां और सर्वजन लाभुकों पर होगी पैसों की बरसात, चंद दिनों के भीतर खातों में ट्रांसफर होंगे 3147 करोड़ रुपये

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए सरकार का क्या है प्लान

6 जनवरी को रांची में मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने किया ब्रीफ

दुमका/गिरिडीह/पलामू/कोडरमा: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मंईयां सम्मान योजना इन दिनों चर्चा में है. चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने वादा किया था कि चुनाव के बाद दिसंबर से तीसरी किस्त के रूप में हर महिला लाभार्थी को 2500 रुपये प्रति माह देगी. लेकिन सरकार बनने के बाद दिसंबर महीना खत्म हो गया, लेकिन ज्यादातर महिलाओं के खाते में यह राशि नहीं पहुंची है.

हालांकि सरकार का दावा है कि दिसंबर महीने की राशि जारी कर दी गई है और महिलाओं के खाते में पैसे आने भी शुरू हो गए हैं. इन सबके बीच जिन महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान राशि नहीं पहुंची है, वे असमंजस में हैं. वे सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही हैं. वहीं कई महिलाओं को सरकार पर भरोसा है कि उन्हें राशि दी जाएगी. ईटीवी भारत के संवाददाताओं ने झारखंड के अलग-अलग जिलों की महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना के बारे में उनकी राय जानने की कोशिश की है.

पलामू की महिलाओं को तीसरी किस्त का इंतजार

पलामू में लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त 2500-2500 खाते में आने का इंतजार है. पलामू में मंईयां सम्मान योजना के 5 लाख 91 हजार लाभुक हैं. ज्यादातर महिलाओं के खाते में पहली और दूसरी किस्त की राशि आ चुकी है. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सबसे पहले महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त का इंतजार है. हालांकि मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करने को लेकर 6 जनवरी को रांची में एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह में पलामू की एक बड़ी आबादी शामिल होने जा रही है.

पलामू में महिलाओं से बात करते संवाददाता नीरज कुमार (Etv Bharat)

मंईयां सम्मान योजना को लेकर ईटीवी भारत ने पलामू के अलग-अलग इलाकों की महिलाओं से बात की है. पलामू के हैदरनगर की रहने वाली रीता देवी ने बताया कि उन्हें योजना की पहली और दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है, लेकिन दिसंबर में मिलने वाली तीसरी किस्त की राशि नहीं मिली है, इसे काफी समय हो गया है.

पलामू के मेदिनीनगर की रहने वाली गायत्री कुमारी ने बताया कि उन्हें अभी तक एक भी किस्त नहीं मिली है, लेकिन मंईयां सम्मान योजना से उन्हें काफी उम्मीद है. इस राशि से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं और कम से कम अपनी ट्यूशन फीस तो भर ही सकती हैं. ललिता देवी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से उन्हें काफी राहत मिली है, इससे उन्हें काफी उम्मीद है.

दुमका की महिलाओं की राय

दुमका में हेमंत सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को महिलाओं ने बेहद उपयोगी और लाभकारी बताया है. उन्होंने कहा कि हमें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस राशि के जरिए वह समस्या दूर हो गई है. खासकर हम अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, उनकी छोटी-छोटी मांगों को पूरा कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस योजना ने हमें आत्मनिर्भरता और सम्मान दिया है. महिलाओं ने हेमंत सरकार से यह भी मांग की कि आप इसे लगातार जारी रखें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी राशि का भुगतान समय पर किया जाए.

दुमका में महिलाओं से बात करते संवाददाता मनोज केसरी (Etv Bharat)

इस योजना को लेकर हमने दुमका की समाजसेवी मुन्नी हांसदा से भी बात की. उन्होंने कहा कि योजना अच्छी है, लेकिन इससे सभी गरीब महिलाओं को जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि हेमंत सरकार ने चुनावी फायदे के लिए जल योजना शुरू की है, इसलिए इसे जारी रहना चाहिए.

गिरिडीह की महिलाएं 2500 रुपए का कर रहीं इंतजार

मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 2500 रुपये प्रतिमाह की राशि अब तक नहीं मिली है. हेमंत सोरेन की सरकार ने 6 जनवरी को पहली किस्त देने की घोषणा की है. पहले यह तिथि 28 दिसंबर तय की गई थी. इस मामले में ईटीवी भारत ने पीरटांड़ प्रखंड के नौकनिया की महिलाओं से उनकी राय जानी.

गिरिडीह में महिलाओं से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (Etv Bharat)

यहां की अधिकतर महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस सम्मान योजना के लिए फॉर्म भरा है लेकिन उन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है. यहां की कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें राशि कब मिलेगी. कुछ महिलाओं ने कहा कि 6 जनवरी को सरकार ने घोषणा की है कि 2500 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि हेमंत सोरेन की सरकार अपना वादा पूरा करेगी. उम्मीद है कि पहली किस्त 6 जनवरी को मिल जाएगी और फिर दूसरी किस्त इसी महीने मिल जाएगी.

कोडरमा की महिलाओं में नाराजगी

कोडरमा में मंईयां सम्मान योजना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दिसंबर में बढ़ी हुई राशि नहीं आने से महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही है. इस योजना को लेकर कुछ महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की कुछ किस्तों की राशि उनके खाते में आ गई है, लेकिन चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं से कहा था कि दिसंबर में यह राशि बढ़ाकर 2500 हजार रुपये कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है. अब दिसंबर से इस योजना की बढ़ी हुई राशि उनके खाते में नहीं आई है.

कोडरमा में महिलाओं से बात करते संवाददाता भोलाशंकर सिंह (Etv Bharat)

वहीं कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि उन्होंने सभी पात्रता पूरी करने के बाद मंईयां सम्मान योजना का फार्म भरा था, लेकिन अब तक उनके खाते में एक भी किस्त नहीं दी गई है, जबकि कुछ महिलाओं को अभी भी हेमंत सरकार से उम्मीद है कि महिला सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि 2500 हजार रुपये उनके खाते में आएगी.

मंईयां सम्मान योजना के संबंध में कोडरमा की कुछ महिलाओं ने बताया कि यह योजना चुनाव के समय लागू की गई थी. अब चुनाव खत्म हो गए हैं और सरकार इस योजना को वापस ले रही है. इस योजना की राशि अब महिलाओं के खातों में नहीं आएगी. हालांकि कुछ महिलाओं का यह भी मानना है कि कुछ तकनीकी कारणों से मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खातों में नहीं आ पाई, जिसे दुरुस्त करने के बाद उनमें उम्मीद जगी है कि इस योजना की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

जनवरी में मंईयां और सर्वजन लाभुकों पर होगी पैसों की बरसात, चंद दिनों के भीतर खातों में ट्रांसफर होंगे 3147 करोड़ रुपये

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी में मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए सरकार का क्या है प्लान

6 जनवरी को रांची में मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने किया ब्रीफ

Last Updated : Jan 4, 2025, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.