राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस की कार्रवाई, तीन युवक हिरासत में - Barmer police Action - BARMER POLICE ACTION

BARMER POLICE RAIDED SPA CENTER, बाड़मेर जिले में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने स्पा सेंटरों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक स्पा सेंटर से तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

BARMER POLICE RAIDED SPA CENTER
BARMER POLICE RAIDED SPA CENTER (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 9:28 AM IST

बाड़मेर. जिले में स्पा सेंटर की आड़ में लगातार पनप रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर अंकुश लगाने के लिए बीती रात बाड़मेर पुलिस ने शहर में संचालित कई स्पा सेंटर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है. शहर में स्पा की आड़ में देह व्यापार के गोरखधंधे की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी, जिसे बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

जिस पर पुलिस टीमों ने बीती रात बाड़मेर शहर में संचालित स्पा सेंटरों पर दबिश देकर कार्रवाई की. इस दौरान चौहटन चौराहे स्थित एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर पुलिस ने स्पा सेंटर से तीन युवकों को हिरासत में लिया है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही शहर के कई स्पा सेंटर संचालक ताले लगाकर रफूचक्कर हो गए. इस कार्रवाई में कोतवाली थाना पुलिस, महिला थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम भी उपस्थित रही.

इसे भी पढ़ें :स्पा सेंटर पर कार्रवाई, 8 लड़कियां सहित 11 गिरफ्तार

बाड़मेर एससी-एसटी सेल उपाधीक्षक अरविंद कुमार जांगिड़ ने बताया कि पुलिस को शिकायतें मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों का संचालन कर शहर की आबोहवा खराब की जा रही है. जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर में स्पा सेंटरों पर दबिश दी. शहर के चौहटन चौराहे स्थित एक स्पा सेंटर से तीन युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने बताया कि स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details