राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध रुप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस की दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, हुक्का पीने वाले 14 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई - illegal hookah bar - ILLEGAL HOOKAH BAR

जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हुक्का बार में हुक्का पिलाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई
अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 6:47 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने हुक्का बार में हुक्का पिलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हुक्का पीने वाले 14 लोगों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 9 हुक्के, 9 पाइप, 9 चिलम, तंबाकू युक्त फ्लेवर के खुल्ले डिब्बे समेत अन्य सामान बरामद किया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक जयपुर शहर में देर रात्रि कैफे- रेस्टोरेंट में अवैध रूप से तंबाकू युक्त फ्लेवर पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी वैशाली नगर आलोक गौतम के निर्देशन में चित्रकूट थाना अधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में अवैध हुक्का बार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधी पथ स्थित एक होटल के चौथे फ्लोर पर अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: रुपए वसूली के लिए अपहरण करने की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना पर होटल के चौथे फ्लोर पर स्थित कोको बार में दबिश देकर हुक्का पीने वाले 14 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 200-200 रुपए की रसीद काटी गई. हुक्का बार में हुक्का पिलाने वाले चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलीगढ़ निवासी आरोपी देवांशु, राजसमंद निवासी करण सिंह, कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिव सिंह और झोटवाड़ा जयपुर निवासी आबिद खान को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details