पटना : राजभवन और शिक्षा विभाग में तनातनी बनी हुई है. राज भवन के बुलावे के बावजूद राज्यपाल की बैठक में केके पाठक सोमवार को राजभवन में शामिल नहीं हुए. जबकि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति बैठक में शामिल हुए. सोमवार को शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच तकरार के बीच दो बड़ी बैठक हुई. जिसमें एक बैठक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपतियों की होटल मौर्या में हुई.
केके पाठक फिर नहीं पहुंचे: शाम 5:00 के करीब राज भवन में दूसरी बैठक हुई, जिसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को भी निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन केके पाठक बैठक में शामिल नहीं हुए. दरअसल, हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के बीच चली आ रही तनातनी को दूर करने को लेकर होटल मौर्य में बैठक हुई.
'बैंक खाते फ्रीज होने से प्रशासनिक कार्य में बाधा' : इस बैठक की किसी ने अध्यक्षता नहीं की और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारी और विश्वविद्यालय के कुलपति अकादमिक सत्र से लेकर परीक्षा की स्थिति पर चर्चा किए. हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पूरी बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने बताया कि उनके बैंक खाते फ्रीज किए जाने के कारण एकेडमिक कार्य से लेकर प्रशासनिक कार्य विश्वविद्यालय में किस कदर बाधित हुए हैं.