राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार - Murder Accused Arrested - MURDER ACCUSED ARRESTED

लाडनूं पुलिस ने अपनी मामी की हत्या करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी.

Murder Accused Arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 10:55 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र में एक दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में लाडनूं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मृतका आरोपी की रिश्ते में मामी लगती थी. आरोपी ने मामी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी शाहरूख खान (24) पुत्र इब्राहिम खान को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. शाहरुख खान ने अपनी मामी रजिया बानो (36) की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. मृतका का पति उस दिन बाहर गया हुआ था. पीछे से अपने भांजे को घर पर छोड़ कर गया था. थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि इस हत्या के कारणों का खुलासा आगे की जांच से हो सकेगा. हत्या में शाहरुख अकेला ही था अथवा उसका कोई सहयोगी भी रहा, यह भी जांच के बाद सामने आएगा. मृतका के तीन संतानें हैं.

पढ़ें:भतीजे ने ही की थी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की हत्या, जानें पूरा मामला - Jhunjhunu Double Murder

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया. आरोपी शाहरूख ने अपनी मामी की हत्या करने की वारदात को स्वीकार कर लिया है. हत्या के इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने मय पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई की. आरोपी को दबोचने में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रामनिवास मीणा के साथ एचसी गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुखाराम, महिला कांस्टेबल राजकौर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कमलेश, लक्ष्मीनारायण, अब्दुल शाकिर, राजकुमार, गिरधारी, सत्यनारायण और रामचन्द्र शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details