राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकली ब्रांडेड कपड़े बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो करोड़ का माल जब्त - Big police action in Jodhpur

Big police action in Jodhpur, जोधपुर पुलिस ने गुरुवार को एक कपड़े के शोरूम में छापेमारी की, जहां पुलिस ने दो करोड़ से अधिक के नकली ब्रांडेड कपड़े जब्त किए. साथ मौके से शोरुम संचालक गौरव सुराणा को गिरफ्तार किया.

Big police action in Jodhpur
Big police action in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 10:57 PM IST

जोधपुर.जोधपुर की सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक शोरुम में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस के साथ ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जहां से पुलिस ने दो करोड़ से अधिक के नकली ब्रांडेड कपड़े जब्त किए. साथ ही मौके से शोरुम संचालक गौरव सुराणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसीपी नरेंद्र देवड़ा ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि नकली कपड़ों के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं. उन्होंने इसकी सूचना दी थी कि शहर के एक शोरुम में नकली ब्रांडेड कपड़े बेचे जा रहे हैं. इस पर सरदारपुरा थाने ने टीम गठित कर दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान जांच में भारी मात्रा में नामी ब्रांड के नकली कपड़े बरामद हुए.

पूछताछ में शोरुम संचालक गौरव सुराणा ने बताया कि उसका गोदाम सरदारपुरा सी रोड के पास स्थित है. इसके बाद पुलिस ने वहां भी जांच की, जहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी क्लोथ बरामद हुए. वहीं, मौके से बरामद कपड़ों को सीज कर दिया गया है, जिसकी कुल कीमत दो करोड़ सात लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है और उससे फिलहाल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -अलसुबह तस्करों के घरों में छापेमारी, 1 करोड़ की 20 किलो अफीम बरामद, 14 गिरफ्तार

लुधियाना से लाता था कपड़े :पुलिस की पूछताछ में प्रमोद उर्फ गौरव सुराणा ने बताया कि वो जोधपुर में कई जगहों पर कपड़ों की सप्लाई करता है. वो ये कपड़े लुधियाना से लाता था. इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने लुधियाना के डीलर की भी जानकारी जुटाई है.

सोशल मीडिया पर प्रचार : गौरव सुराणा अपनी दुकान के नकली ब्रांडेड कपड़े की मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लेता था. साथ ही वो लोगों को सस्तों दामों पर ब्रांडेड कंपनी के कपड़े उपलब्ध कराने का दावा करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details