उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन ओवरसीज बैंक में लूटकांड; एनकाउंटर के दौरान फरार आरोपी गिरफ्तार - GHAZIPUR NEWS

लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध मारकर की गई थी चोरी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी विपिन कुमार वर्मा
पुलिस गिरफ्त में आरोपी विपिन कुमार वर्मा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 7:02 PM IST

गाजीपुर :राजधानी के लखनऊ चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी मामले में 25 हजार के इनामिया विपिन कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमानिया सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि आरोपी को मदनपुर मोड़ स्टेशन जमानिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और 6830 रुपये भी बरामद हुए हैं. इस मामले में जमानिया सीओ राम कृष्णा तिवारी का कहना है कि एनकाउंटर के दौरान फरार आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया गया है.

यह था मामला : बीते शनिवार को चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध मारकर 42 लॉकर्स से चोरी की घटना हुई थी. बैंक में चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. रविवार को दोपहर में आसपास के लोगों ने बैंक के पीछे की दीवार कटी देखी और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने तीन बदमाशों को चिनहट के लौलाई गांव के पास गिरफ्तार किया था. इसमें एक बदमाश अरविंद से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें आरोपी घायल हुआ था.

इस दौरान पुलिस ने बिहार के मुंगेर निवासी अरविंद, बलराम और कैलाश बिंद को गिरफ्तार कर करीब एक किलो सोना बरामद कर लिया था. इस दौरान अरविंद के साथी दूसरी कार में सवार बदमाश फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने 24 दिसंबर को इस कांड में शामिल सन्नी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, सन्नी दयाल के साथ विपिन कुमार वर्मा भी बाइक पर सवार था. एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर विपिन फरार हो गया था, जबकि सन्नी दयाल को पुलिस ने ढेर कर दिया था.

Last Updated : Dec 25, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details