कोटा:पुलिस ने जिले के सुकेत थाना इलाके में डिलीवरी बॉय के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच से पता चला कि डिलीवरी बॉय की हत्या उसके दोस्त के दोस्त ने शराब पीने के बाद हुए झगड़े में की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने शराब पार्टी के बाद झगड़े में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी मध्य प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया.
कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त को सातलखेड़ी चिकित्सालय के नजदीक सुबह एक लाश सरकारी अस्पताल के नजदीक मिली थी. मृतक की शिनाख्त 33 वर्षीय मनीष मीणा के रूप में हुई थी.मृतक के भाई पवन मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि मनीष कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. वह 10 अगस्त की रात से ही घर से गायब था.इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू की गई. इसमें मृतक मनीष के जानकार और संदिग्ध लोगों से बातचीत की गई.
पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामला: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि यह हत्या मनीष के दोस्त के दोस्त महावीर सिंह सोंधिया ने की है. वह मध्यप्रदेश भागने की फिराक में था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की गई है. एसपी शर्मा ने बताया कि मनीष शराब पीने का आदी था. वह रोज किसी न किसी व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पीता था. उसने 10 अगस्त को पूरे दिन नौकरी की. शाम को काम से फ्री होने के बाद उसे उसके एक दोस्त का दोस्त महावीर सिंह सोंधिया मिला. उन्होंने पहले रामगंज मंडी में शराब पी. इसके बाद सातलखेड़ी में सरकारी चिकित्सालय के नजदीक सुनसान जगह पर जाकर फिर शराब पी. यहां पर ही किसी बात को लेकर मनीष और महावीर में झगड़ा हो गया. एक दूसरे से हाथापाई हुई और पत्थर से हमला भी किया. बाद में महावीर ने लगातार पत्थर से मनीष के सिर पर कई बार किया. इससे उसकी मौत हो गई और उसकी बाइक और मोबाइल लेकर घटनास्थल से फरार हो गया.