पटनाःबिहार के पटना जंक्शन पर चाकूबाजी मामले में आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पटना जंक्शन पर टीटीई को टिकट चेकिंग के दौरान चाकू से घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी. जंक्शन पर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ट्रेन में इयर फोन बेचता हैः आरोपी इस कार्रवाई की जानकारी पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार झा(21) खुसरूपुर जिला पटना निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन में मोबाइल का एसेसरीज बेचने का काम करता है. पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
"चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस के द्वारा तहकीकात कर महज 4 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. आरोपी दीपक कुमार वेंडर का काम करता है. ट्रेन में घूम-घूमकर मोबाइल का इयर फोन बेचता है."-अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी