बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर टीटीई को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ ने दबोचा

RPF Patna: बिहार के पटना रेलवे पुलिस ने टीटीई को चाकू मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रेल एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. शुक्रवार को टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई को चाकू से घायल कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना जंक्शन पर चाकूबाजी
पटना जंक्शन पर चाकूबाजी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 5:20 PM IST

पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर

पटनाःबिहार के पटना जंक्शन पर चाकूबाजी मामले में आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पटना जंक्शन पर टीटीई को टिकट चेकिंग के दौरान चाकू से घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी. जंक्शन पर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ट्रेन में इयर फोन बेचता हैः आरोपी इस कार्रवाई की जानकारी पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार झा(21) खुसरूपुर जिला पटना निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन में मोबाइल का एसेसरीज बेचने का काम करता है. पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

"चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस के द्वारा तहकीकात कर महज 4 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. आरोपी दीपक कुमार वेंडर का काम करता है. ट्रेन में घूम-घूमकर मोबाइल का इयर फोन बेचता है."-अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी

टिकट मांगने पर विवादः शुक्रवार को टीटीई देवेश कुमार सिंह के द्वारा टिकट चेक किया जा रहा था. बख्तियारपुर से पटना आ रही कोसी एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दीपक कुमार से भी टिकट की मांग की गई. इसके बाद ट्रेन पटना पहुंची और प्लेटफार्म नंबर दो पर देवेश कुमार के द्वारा टिकट बनाने के लिए बोला गया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान दीपक कुमार ने चाकू से हमला कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहतानः इसकी लिखित शिकायत पटना के जीआरपी थाने में करायी गयी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली. फुटेज के आधार पर आरोपी दीपक कुमार की पहचान की गई. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया. जख्मी देवेश कुमार सिंह का इलाज पटना स्थित रेलवे अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःपटना जंक्शन के टीटीई पर हमला, टिकट चेकिंग में अपराधी ने चाकू मारा, 12 टांके लगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details