भिलाई :एशिया के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. प्लांट में काम कर रहे मजदूर का पैर रेल पटरी के रोलर टेबल में फंस गया.जिसके बाद उसे गंभीर चोट आई है.इस हादसे की चपेट में एक और मजदूर आने वाला था.लेकिन वक्त रहते वो रोलर टेबल के ऊपर से नीचे कूद गया.जिससे उसकी जान बच गई.लेकिन दूसरा मजदूर खुशकिस्मत ना था.रोलर टेबल में उसका पैर अटक गया.जिसके बाद उसे गंभीर चोट आई है.
सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मजदूर का इलाज जारी :हादसे के बाद मजदूर को आनन फानन में मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेजा गया.जहां इमरजेंसी केबिन में मजदूर का इलाज चल रहा है.डॉक्टरों की पूरी टीम मजदूर के इलाज में जुटी हुई है.