मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर - DAYODAYA GAUSHALA ACCIDENT JABALPUR

दयोदय गौशाला के अंदर दिगंबर जैन मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान टूटीं बांस की बल्लियां, 25 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर.

Accident in Dayodaya Gaushala, two workers died
दयोदय गौशाला में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 4:00 PM IST

जबलपुर: जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित दयोदय गौशाला के अंदर निर्माणाधीन दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. दीवार निर्माण के दौरान बांस की बल्लियां अचानक टूट गईं, जिससे आधा दर्जन से अधिक मजदूर करीब 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि हादसे में राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले मोहन सिंह जाटव (29) और सूरज सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मंदिर निर्माण का ठेका राजस्थान के ठेकेदार को सौंपा गया

बताया जा रहा है कि दिगंबर जैन समाज द्वारा दयोदया गौशाला में मंदिर निर्माण का ठेका राजस्थान के ठेकेदार भरत लाल को दिया गया है. जिनके द्वारा गुंबद का काम किया जा रहा था. इसी दौरान दीवार में फंसी बल्लियों सहित दीवार नीचे गिर गई जिसमें करीब आधा दर्जन मजदूर नीचे दब गए. आनन-फानन में मजदूरों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने के चलते मजदूरों को निजी अस्पताल रेफर किया गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं घटना की जानकारी होते ही तिलवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में इस्तेमाल की गई बल्लियों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

घटना पर मंदिर प्रशासन की राय

जबलपुर जैन समाज के प्रवक्ता अमित पड़रिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा "निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए था. मृतकों के साथी आकाश जाटव ने बताया है, कमजोर बल्लियों के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी." जैन समाज ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details