जबलपुर: जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित दयोदय गौशाला के अंदर निर्माणाधीन दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. दीवार निर्माण के दौरान बांस की बल्लियां अचानक टूट गईं, जिससे आधा दर्जन से अधिक मजदूर करीब 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि हादसे में राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले मोहन सिंह जाटव (29) और सूरज सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- सिवनी में एंबुलेंस की रफ्तार बनी काल, एक्सीडेंट में 3 की मौत, 6 घायल
- मौत को मिला बहाना, गाड़ी खराब हुई तो हाईवे किनारे खड़े हुए, तभी आकर पलटा सरिया भरा ट्रक
मंदिर निर्माण का ठेका राजस्थान के ठेकेदार को सौंपा गया