छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में एसीबी के हत्थे चढ़ा भ्रष्टाचारी बैंक मैनेजर और कैशियर, अन्नदाता से ले रहा था घूस - ACB arrested bank manager

कोरबा में अन्नदाता से रिश्वत लेने वाले बैंक मैनेजर और कैशियर को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बैंक मैनेजर और कैशियर किसान के खाते में आए धान के पैसों को देने के बदले घूस मांग रहे थे.

ACB arrested bank manager and cashier
अन्नदाता से ले रहा था घूस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:17 PM IST

कोरबा:धान खरीदी के बाद सरकार की ओर से किसानों के खाते में उनके हक का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है. पर किसान अपने ही पैसों को निकालने के लिए भटक रहा है. आलम ये है कि किसान के मन मुताबिक पैसे भी बैंकों से नहीं मिल रहे हैं. मन मुताबिक पैसे बैंक से निकालने के लिए पाली में किसान से घूस की भी मांग की गई. किसान ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की. शिकायत के बाद पाली के सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

सहकारी बैंक पाली का मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार: किसान का कहना था कि उसके खाते में पांच लाख रुपए धाने बेचने के आए हैं. किसान चाहता था कि पांच लाख रुपए की रकम वो अपने खाते से अपनी जरुरत के लिए निकाले. उसने बैंक के कर्मचारियों को भी यहीं बात बताई. जबकी बैंक की ओर से कहा गया कि उसे सिर्फ 40 हजार ही दिए जा सकते हैं. किसान का कहना है कि उसे एक साथ पांच लाख की रकम देेन की बात हो गई थी जिसके बाद ही वो पांच लाख लेने के लिए बैंक पहुंचा था. आरोप है कि बैंक के मैनेजर और कैशियर ने उससे पांच लाख देने के बदले में घूस की मांग की.

किसान ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत हमारे पास की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सहकारी बैंक के पाली के मैनेजर और कैशियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दोनों से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है. नियम के अनुसार जो कार्रवाई होगी वो आगे की जाएगी.- टीआर कोशिमा, एसपी, एंटी करप्शन ब्यूरो

एसीबी ने किया ट्रैप: शिकायतकर्ता रामनोहर यादव ने घूस मांगे जाने की जानकारी एसीबी की टीम को दी. शिकायत मिलने के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत की रकम ले रहे दोनों आरोपियों को ट्रैप कर लिया. दरअसल फरियादी किसान को एक साथ बैंक से बड़ी रकम नहीं दी जा सकती है. बावजूद इसके किसान को लाखों रुपए दिए गए. इसमें से रिश्वत की रकम को निकाले गए पैसे से ही काटकर किसान को दे दिए गए. एसीबी ने अपनी जांच में घूस की शिकायत को सही पाया और बैंक मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद कर ली गई है.

Janjgir champa fraud: जांजगीर चांपा में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर महिला लिपिक ने ली घूस, गिरफ्तार
official accused of taking bribe in Kanker: कृषि विभाग के अधिकारी पर घूस लेने के आरोप, कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे किसान
कवर्धा में रिश्वतखोरी के आरोप में कंप्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details