राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन, बारां में कांग्रेस के लिए करेगी प्रचार - AAP supports Congress - AAP SUPPORTS CONGRESS

आम आदमी पार्टी ने बारां में इंडिया गठबंधन की घटक पार्टी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है. अब आम आदमी पार्टी बारां में कांग्रेस के लिए प्रचार करेगी.

AAP supports Congress in Baran
आप ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:45 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन

बारां. आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे दिया है. इस बात की घोषणा पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम गोचर ने रविवार को एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में दी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आरपी मीणा, गिरिराज मीणा समेत आधा दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आरपी मीणा ने बताया कि आप सब जानते हैं कि हम इंडिया गठबंधन के घटक हैं और इंडिया गठबंधन मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में उच्च स्तरीय निर्देशानुसार हम घोषणा करते हैं कि हम खुले तौर पर यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देंगे और आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए काम करेगा.

पढ़ें:रविंद्र सिंह भाटी का खास दोस्त अब भाजपा प्रत्याशी के साथ, कभी भाटी को जिताने के लिए लगा दिया था दम - Loksabha Election 2024

वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम गोचर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को एक षड्यंत्र बताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी की तानाशाही इस कदर बढ़ गई है कि गिरफ्तारी तो बहुत दूर की बात है, मोदी सरकार केजरीवाल को मरवाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर अन्य पार्टी के लोगों को डरा धमका कर खत्म करना चाहती है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details