दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह का LG पर बड़ा आरोप, कहा- CM के सामान को आवास से बाहर कराया - AAP MP SANJAY SINGH ATTACKS LG

सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया, "दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के सामान को मुख्यमंत्री आवास से बाहर फेंकवाया."

Etv Bharat
AAP सांसद संजय सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में इन दिनो हलचल का माहौल है, जब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. नए मुख्यमंत्री आतिशी को अभी तक आवास आवंटित नहीं हो सका है, जिससे विवाद बढ़ गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है.

CM के सामान को आवास से बाहर निकालना अनुचित:इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने उपराज्यपाल (एलजी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए. संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी का सामान आवास से बाहर निकालने का आदेश दिया है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है.

AAP सांसद संजय सिंह का LG पर बड़ा आरोप (ETV Bharat)

संजय सिंह ने सवाल उठायाकि यदि पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने मुख्यमंत्री आवास की चाबियां आतिशी को नहीं दी होतीं, तो वह अपना सामान वहां कैसे रख सकती थीं. उन्होंने बताया कि रविवार को पीडब्ल्यूडी ने उन्हें चाबियां दे दी थीं और उन्होंने आवास के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की थी. इस संदर्भ में, उन्होंने एलजी को गंभीरता से कटघरे में खड़ा किया और कहा कि उपराज्यपाल किस अधिकार से मुख्यमंत्री का सामान बाहर कर सकते हैं, खासकर तब जब 62 विधायकों का समर्थन हासिल कर मुख्यमंत्री बनी हैं.

संजय सिंह ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि वे 27 वर्षों से दिल्ली में कोई मुख्यमंत्री नहीं बना सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा प्रकरण दिल्ली की जनता के जनादेश का अपमान है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने विशाल समर्थन के साथ सरकार बनाई थी.

यह भी पढ़ें-आतिशी को नहीं मिला मुख्यमंत्री आवास, तो संजय सिंह बोले- सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है भाजपा

संजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस महिला मुख्यमंत्री का सामान फेंका गया है, उसके साथ यह बर्ताव निंदनीय है. उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया कि यह समय मां दुर्गा की कृपा का है और भाजपा को उनकी ताकत का सामना करना पड़ेगा.

भाजपा नेताओं का आरोप:इस झगड़े के बीच, भाजपा के नेताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की चाबियां नहीं लौटाईं. परंतु जीएडी (जनरल डिपार्टमेंट) द्वारा जारी किए गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि केजरीवाल पर कोई बकाया नहीं है और उन्होंने आवास पूरी तरह से खाली कर दिया है.

यह भी पढ़ें-अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता तो हार जाती बीजेपी! पढ़िए क्या बोले राघव चड्ढा

Last Updated : Oct 10, 2024, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details