नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने गुरुवार को महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की. दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को लागू करने की घोषणा कर दी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे, जिसका रजिस्ट्रेशन भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे.
इस घोषणा को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट किया, 'अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को ₹1000 की सम्मान राशि हर महीने देंगे. आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया. अब अरविंद केजरीवाल जी का वादा है, कि फिर से सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि दी जाएगी. यह केजरीवाल की गारंटी है. इसका पूरा होना तय है.'
महिलाओं को तोहफा:वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने X पर पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी ने दिया महिलाओं को अद्भुत तोहफा. दिल्ली की हर महिला के हाथ में हर महीने होंगे 2100 रुपये. चाहे महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा हो या अब हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि, अरविंद केजरीवाल सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित है. जब देश की महिलाएं प्रगति करेंगी, तभी देश प्रगति करेगा. इस क्रांतिकारी स्कीम के लागू होने पर सभी माताओं बहनों को बधाई. केजरीवाल जी जो कहते हैं वो करते हैं.'
'केजरीवाल को पता है पैसा कैसे बचाना है': उनके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा, 'केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. आज, उन्होंने पात्र महिलाओं के बैंक खातों (महिला सम्मान योजना के तहत) में 1,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करने की घोषणा की है, जिसे चुनाव के बाद बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा. अब बीजेपी पूछेगी कि पैसा कहां से आएगा. मैंने वित्त मंत्री के रूप में केजरीवाल जी के साथ काम किया है. उनके पास ज्ञान है और वे जानते हैं कि पैसा कैसे बचाना है.'