दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिलाओं को हर महीने Rs 1000 देने की घोषणा पर AAP नेता बोले- 'केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं' - MUKHYAMANTRI MAHILA SAMMAN YOJANA

महिलाओं को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात "- अरविंद केजरीवाल ने की 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को लागू करने की घोषणा

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 6:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने गुरुवार को महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की. दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को लागू करने की घोषणा कर दी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे, जिसका रजिस्ट्रेशन भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे.

इस घोषणा को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर पोस्ट किया, 'अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को ₹1000 की सम्मान राशि हर महीने देंगे. आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया. अब अरविंद केजरीवाल जी का वादा है, कि फिर से सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि दी जाएगी. यह केजरीवाल की गारंटी है. इसका पूरा होना तय है.'

महिलाओं को तोहफा:वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने X पर पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल जी ने दिया महिलाओं को अद्भुत तोहफा. दिल्ली की हर महिला के हाथ में हर महीने होंगे 2100 रुपये. चाहे महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा हो या अब हर महीने ₹2100 की सम्मान राशि, अरविंद केजरीवाल सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित है. जब देश की महिलाएं प्रगति करेंगी, तभी देश प्रगति करेगा. इस क्रांतिकारी स्कीम के लागू होने पर सभी माताओं बहनों को बधाई. केजरीवाल जी जो कहते हैं वो करते हैं.'

'केजरीवाल को पता है पैसा कैसे बचाना है': उनके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा, 'केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. आज, उन्होंने पात्र महिलाओं के बैंक खातों (महिला सम्मान योजना के तहत) में 1,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करने की घोषणा की है, जिसे चुनाव के बाद बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा. अब बीजेपी पूछेगी कि पैसा कहां से आएगा. मैंने वित्त मंत्री के रूप में केजरीवाल जी के साथ काम किया है. उनके पास ज्ञान है और वे जानते हैं कि पैसा कैसे बचाना है.'

इस कारण हुई देरी:उधर, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मार्च में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 1,000 रुपये देने का बजट पारित किया था. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण इस योजना में देरी हुई. कैबिनेट ने आज इसे मंजूरी दे दी है. उनके अलावा आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, 'कैबिनेट ने हर महिला को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि, केजरीवाल जी ने अब यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी है.'

वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, केजरीवाल जी जादूगर हैं. उन्होंने पहले महिला यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की और अब 2,100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता की योजना शुरू की. हम उन्हें दिल्ली में एक नेता के रूप में पाकर धन्य हैं.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव जीतने के बाद 2100 मिलने लगेंगे'

महिलाओं को 1,000 रुपए देने की घोषणा सिर्फ 'छलावा', BJP बोली- केवल 'मोदी की गांरटी' चलती है...

Last Updated : Dec 12, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details