कैथल:हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल तेज है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक भी सांसद ने हरियाणा में काम नहीं किया. कुरुक्षेत्र जिले में लड़कों के लिए एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. अस्पतालों की हालत खराब है. कैथल में बीते 10 सालों से बीजेपी किसी भी वर्ग के लिए एक भी नया प्रोजेक्ट लेकर नहीं आई.
वहीं, गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने 6 सालों से कैथल का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने की घोषणा की थी. जो कि 54 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होना था. जो 2021 में भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ गया. बीजेपी के राज में दर्जनों प्रोजेक्ट केवल कागजों में है. उन्होंने कहा कि कैथल पटियाला हाईवे से सीधा 50 से ज्यादा गांव को फायदा होना था. केंद्र सरकार की 130 करोड़ रुपये की मंजूरी के बाद भी यहां का सांसद इस पर काम शुरू नहीं करा पाया.
सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये लोग आपस में पैसों की बंदरबांट कर लेते हैं. बीजेपी सरकार में असल में तो प्रोजेक्ट आता नहीं और आता है तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. सहकारिता विभाग में 100 करोड़ रुपये के घोटाले के तार भी कैथल से जुड़े हैं. जो सीधे सहकारिता मंत्री से जाकर मिलते हैं. केंद्र सरकार ने कैथल सहकारिता विभाग के लिए जिले के विभिन्न बैंकों को कंप्यूटर और फर्नीचर खरीदने के लिए पैसे भेजे थे. जो इन्होंने बांट कर खा लिए. उन्होंने कहा कि कैथल में भ्रष्टाचार का गिरोह चल रहा है. ये लोग नए प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा कराते हैं और सरकार से पैसे अप्रूव कराते हैं. फिर पैसे को प्रोजेक्ट में लगाने की बजाय अपनी जेब में भर लेते हैं.