फतेहाबाद: फतेहाबाद में आज जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें करोड़ों रुपए का बजट पास हुआ. शुरुआती चरण में बैठक में 8 के करीब पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया और सदन के बाहर चल दिए. इसके बाद संख्या बल पूरा होने पर दोबारा से वो सदन में लौटे. इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गई. इस बैठक में जिला परिषद के पार्षदों के साथ-साथ ब्लॉक समिति के पार्षद भी मौजूद रहे.
बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ की ओर से सभी पार्षदों को भरोसा दिलाया गया कि सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर समान विकास करवाया जाएगा. दरअसल, मीटिंग का बहिष्कार करके बाहर निकले पार्षदों ने चेयरपर्सन पर भेदभाव के आरोप लगाए और कहा था कि उनके द्वारा समान विकास नहीं करवाया जा रहा.
"सभी वार्डों में समान विकास होगा" : वहीं, मीटिंग खत्म होने के बाद फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने कहा कि आज मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें गांव बरसीन में वुशू और बॉक्सिंग एकेडमी बनाने और गांव बनगांव में जैवलिन थ्रो का निर्माण करने के प्रस्ताव पास हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास करवाया जा रहा है.
विधायक बोले- डल्लेवाल की सुध नहीं ले रही सरकार : मीटिंग में फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिला परिषद की मीटिंग में कुछ मुद्दों को लेकर पार्षदों में असहमति थी, लेकिन फिर भी मीटिंग कामयाब रही. उन्होंने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए और किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार से सवाल किए. बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल लगातार अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही. वहीं अस्पताल में डॉक्टर नहीं है और स्कूलों में टीचर नहीं है, लोग काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन और सरकार सुशासन दिवस मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में नगर निगम चुनाव पर आई बड़ी खबर, इस तारीख तक हो सकते हैं इलेक्शन