ETV Bharat / state

अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र, -52°C में विन्सन मैसिफ पर लहराया तिरंगा - REWARI MOUNTAINEER NARENDRA YADAV

रेवाड़ी के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विन्सन मैसिफ पर तिरंगा लहरा दिया है.

REWARI MOUNTAINEER NARENDRA YADAV
अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 15 hours ago

रेवाड़ी: रेवाड़ी के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विन्सन मैसिफ पर तिरंगा लहरा दिया है. 25 दिसंबर को रात 1 बजकर 42 मिनट पर उन्होंने चोटी को फतह किया है. नरेंद्र ने बताया कि इस समय पर्वत का तापमान लगभग - 52°C चल रहा था. इस अभियान में बेस कैम्प से 6 दिन का समय लगा. अभियान में पूरे विश्व से पर्वतारोही शामिल हुए थे. वो कोसली कस्बे के नेहरुगढ़ गांव के रहने वाले हैं. इस अभियान में नरेंद्र भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस अभियान को स्पार्क मिंडा ने स्पॉन्सर किया था.

नरेंद्र ने स्पार्क मिंडा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण किसान परिवार के बच्चे की काबिलियत को समझा, जिसके चलते मैंने विश्व पटल पर भारत का नाम अंकित किया है.

अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र (Etv Bharat)

सात महाद्वीपों पर फतह करने का सपना हुआ पूरा: सेना के जवान कृष्णचंद के बेटे नरेंद्र का सपना सभी सात महाद्वीपों को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बुक में अपनी छाप छोड़ने का था, जो इस चोटी को फतह करके पूरा हुआ. नरेंद्र ने सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

6 दिन में माउंट एवरेस्ट फतह किया : नरेंद्र ने 2016 और 2022 में 6 दिनों में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की. उन्होंने माउंट किलिमंजारो को चार बार, माउंट एल्ब्रस को दो बार और माउंट कोसियसको सहित ऑस्ट्रेलिया की दस सबसे ऊंची चोटियों को तीन बार फतह किया है. इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ और उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी डेनाली को भी फतह किया है. नरेंद्र की पर्वतारोहण यात्रा 12 साल की उम्र में उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुई, जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर की पहाड़ियों पर चढ़ना शुरू किया. उन्होंने 2008 में नियमित रूप से पर्वतारोहण की प्रैक्टिस शुरू की.

इसे भी पढ़ें : स्नो लेपर्ड मिशन पर हरियाणा की छोरी रीना भट्टी, 7 हजार से ऊंची बर्फीली चोटी लेनिन पर तिरंगा फहराने वाली बनी पहली भारतीय - Mountaineer Reena Bhatti

रेवाड़ी: रेवाड़ी के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विन्सन मैसिफ पर तिरंगा लहरा दिया है. 25 दिसंबर को रात 1 बजकर 42 मिनट पर उन्होंने चोटी को फतह किया है. नरेंद्र ने बताया कि इस समय पर्वत का तापमान लगभग - 52°C चल रहा था. इस अभियान में बेस कैम्प से 6 दिन का समय लगा. अभियान में पूरे विश्व से पर्वतारोही शामिल हुए थे. वो कोसली कस्बे के नेहरुगढ़ गांव के रहने वाले हैं. इस अभियान में नरेंद्र भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस अभियान को स्पार्क मिंडा ने स्पॉन्सर किया था.

नरेंद्र ने स्पार्क मिंडा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण किसान परिवार के बच्चे की काबिलियत को समझा, जिसके चलते मैंने विश्व पटल पर भारत का नाम अंकित किया है.

अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र (Etv Bharat)

सात महाद्वीपों पर फतह करने का सपना हुआ पूरा: सेना के जवान कृष्णचंद के बेटे नरेंद्र का सपना सभी सात महाद्वीपों को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बुक में अपनी छाप छोड़ने का था, जो इस चोटी को फतह करके पूरा हुआ. नरेंद्र ने सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

6 दिन में माउंट एवरेस्ट फतह किया : नरेंद्र ने 2016 और 2022 में 6 दिनों में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की. उन्होंने माउंट किलिमंजारो को चार बार, माउंट एल्ब्रस को दो बार और माउंट कोसियसको सहित ऑस्ट्रेलिया की दस सबसे ऊंची चोटियों को तीन बार फतह किया है. इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ और उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी डेनाली को भी फतह किया है. नरेंद्र की पर्वतारोहण यात्रा 12 साल की उम्र में उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुई, जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर की पहाड़ियों पर चढ़ना शुरू किया. उन्होंने 2008 में नियमित रूप से पर्वतारोहण की प्रैक्टिस शुरू की.

इसे भी पढ़ें : स्नो लेपर्ड मिशन पर हरियाणा की छोरी रीना भट्टी, 7 हजार से ऊंची बर्फीली चोटी लेनिन पर तिरंगा फहराने वाली बनी पहली भारतीय - Mountaineer Reena Bhatti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.