ETV Bharat / state

हरियाणा में ट्रक पर चढ़ गए मंत्री राजेश नागर, गेहूं के गोदाम में मारी रेड, 4 अफसरों को कर डाला सस्पेंड, FIR के भी आदेश - MINISTER RAJESH NAGAR ON TRUCK

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर गेहूं की जांच करने के लिए ट्रक पर चढ़ गए. 4 अफसरों को मौके पर सस्पेंड किया गया है.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
हरियाणा में ट्रक पर चढ़ गए मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

Updated : 14 hours ago

हिसार : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर आज फुल एक्शन में नज़र आए. उन्होंने हिसार में गेहूं के गोदाम में रेड मारी. इस दौरान मंत्री राजेश नागर गेहूं की जांच करने के लिए मिनी ट्रक पर चढ़ गए. जांच के दौरान अफसरों की लापरवाही मिलने पर 4 अफसरों को उन्होंने सस्पेंड कर डाला.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
ट्रक पर चढ़ गए हरियाणा के मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)

मंत्री राजेश नागर ने गेहूं के गोदाम में मारी रेड : जानकारी के मुताबिक मंत्री राजेश नागर ने हिसार के उकलाना में अचानक से आज गेहूं के सरकारी गोदाम में रेड मारी. औचक निरीक्षण के दौरान डिपो में अनाज के गीले बैग पाए गए जिसे देखकर मंत्री राजेश नागर भड़क गए. राजेश नागर ने लापरवाही के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों से नाराज़गी जताई. इसी दौरान मंत्री ने अनाज को जब मौके पर सूंघकर देखा तो पाया कि उसमें से बदबू आ रही थी. मंत्री ने मौके पर मौजूद फूड इंस्पेक्टर से पूछा कि यहां पर नियमित जांच क्यों नहीं की जा रही हैं.

गेहूं की जांच के लिए ट्रक पर चढ़ गए मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)

ट्रक पर चढ़ गए मंत्री : इसी दौरान मंत्री राजेश नागर वहां पर गेहूं की बोरियों से लदे मिनी ट्रक में भी चढ़ गए और बोरियों में मौजूद गेहूं की भी अच्छे से जांच की. इस दौरान वहां गेहूं की बोरियां गीली पाई गई जिसे देखते हुए मंत्री फिर से नाराज़ हुए. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खाद्य और आपूर्ति अफसर अमित कुमार, फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार, असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई सचिन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए और साथ ही गोदाम के इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे डाले. मंत्री ने कहा कि जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, आगे उनकी विभागीय जांच भी करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों से कहा कि आप लोग गरीबों का हक मार रहे हो, इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
गोदाम में गेहूं (Etv Bharat)

गीले गेहूं की हुई थी शिकायत : आपको बता दें कि उकलाना गोदाम से 25 दिसंबर को बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी. वहां पर गीला गेहूं देखते हुए डिपो संचालकों ने उसे डिपो पर उतरवाने से मना तक कर दिया था. इसके बाद उन्होंने मंत्री राजेश नागर से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद मंत्री राजेश नागर ने आज गोदाम में रेड मारी और अफसरों पर कार्रवाई की.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
गोदाम में छापा (Etv Bharat)

अफसर ने मंत्री से बोला झूठ : जांच पड़ताल करने पर मंत्री ने पाया कि ट्रक में पड़े गेहूं के कट्टे गीले हैं. इसके बाद वे गोदाम का निरीक्षण करने अंदर गए तो वहां भी गेहूं के कट्टों में पानी वाला गीला गेहूं स्टोर किया हुआ था. इस पर राज्य मंत्री ने गोदाम इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार से फोन पर बात की. इंस्पेक्टर ने अपने कुरुक्षेत्र में होने की बात कही तो मंत्री नागर ने उससे फोन पर अपनी करंट लोकेशन भेजने को कहा. इस पर विकास कुमार अपनी लोकेशन नहीं भेज पाया और 10 मिनट में खुद ही मौके पर आ पहुंचा. राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की कोताही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
हिसार के उकलाना के गोदाम में छापा (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व, 4 को रखा गया ओपन, जानिए कहां-कहां रहेगा आरक्षण ?

ये भी पढ़ें : लीजिए आ गई हरियाणा सरकार की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए अगले साल मिलेगी कितनी छुट्टी

हिसार : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर आज फुल एक्शन में नज़र आए. उन्होंने हिसार में गेहूं के गोदाम में रेड मारी. इस दौरान मंत्री राजेश नागर गेहूं की जांच करने के लिए मिनी ट्रक पर चढ़ गए. जांच के दौरान अफसरों की लापरवाही मिलने पर 4 अफसरों को उन्होंने सस्पेंड कर डाला.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
ट्रक पर चढ़ गए हरियाणा के मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)

मंत्री राजेश नागर ने गेहूं के गोदाम में मारी रेड : जानकारी के मुताबिक मंत्री राजेश नागर ने हिसार के उकलाना में अचानक से आज गेहूं के सरकारी गोदाम में रेड मारी. औचक निरीक्षण के दौरान डिपो में अनाज के गीले बैग पाए गए जिसे देखकर मंत्री राजेश नागर भड़क गए. राजेश नागर ने लापरवाही के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों से नाराज़गी जताई. इसी दौरान मंत्री ने अनाज को जब मौके पर सूंघकर देखा तो पाया कि उसमें से बदबू आ रही थी. मंत्री ने मौके पर मौजूद फूड इंस्पेक्टर से पूछा कि यहां पर नियमित जांच क्यों नहीं की जा रही हैं.

गेहूं की जांच के लिए ट्रक पर चढ़ गए मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)

ट्रक पर चढ़ गए मंत्री : इसी दौरान मंत्री राजेश नागर वहां पर गेहूं की बोरियों से लदे मिनी ट्रक में भी चढ़ गए और बोरियों में मौजूद गेहूं की भी अच्छे से जांच की. इस दौरान वहां गेहूं की बोरियां गीली पाई गई जिसे देखते हुए मंत्री फिर से नाराज़ हुए. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खाद्य और आपूर्ति अफसर अमित कुमार, फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार, असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई सचिन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए और साथ ही गोदाम के इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे डाले. मंत्री ने कहा कि जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, आगे उनकी विभागीय जांच भी करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों से कहा कि आप लोग गरीबों का हक मार रहे हो, इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
गोदाम में गेहूं (Etv Bharat)

गीले गेहूं की हुई थी शिकायत : आपको बता दें कि उकलाना गोदाम से 25 दिसंबर को बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी. वहां पर गीला गेहूं देखते हुए डिपो संचालकों ने उसे डिपो पर उतरवाने से मना तक कर दिया था. इसके बाद उन्होंने मंत्री राजेश नागर से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद मंत्री राजेश नागर ने आज गोदाम में रेड मारी और अफसरों पर कार्रवाई की.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
गोदाम में छापा (Etv Bharat)

अफसर ने मंत्री से बोला झूठ : जांच पड़ताल करने पर मंत्री ने पाया कि ट्रक में पड़े गेहूं के कट्टे गीले हैं. इसके बाद वे गोदाम का निरीक्षण करने अंदर गए तो वहां भी गेहूं के कट्टों में पानी वाला गीला गेहूं स्टोर किया हुआ था. इस पर राज्य मंत्री ने गोदाम इंचार्ज फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार से फोन पर बात की. इंस्पेक्टर ने अपने कुरुक्षेत्र में होने की बात कही तो मंत्री नागर ने उससे फोन पर अपनी करंट लोकेशन भेजने को कहा. इस पर विकास कुमार अपनी लोकेशन नहीं भेज पाया और 10 मिनट में खुद ही मौके पर आ पहुंचा. राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की कोताही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Minister Rajesh Nagar boarded a truck to check wheat in Uklana Hisar Raid Wheat warehouse 3 officers including Food Inspector suspended
हिसार के उकलाना के गोदाम में छापा (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व, 4 को रखा गया ओपन, जानिए कहां-कहां रहेगा आरक्षण ?

ये भी पढ़ें : लीजिए आ गई हरियाणा सरकार की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए अगले साल मिलेगी कितनी छुट्टी

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.