ETV Bharat / state

कैथल के तीरंदाज हरविंदर सिंह को मिला पद्मश्री, गांव में जश्न का माहौल, परिवार में खुशी की लहर - HARVINDER SINGH GOT PADMA SHRI

कैथल के तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री अवार्ड मिला है. इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, पूरा गांव जश्न मना रहा है.

Archer Harvinder Singh Got Padma Shri Award
कैथल के तीरंदाज हरविंदर सिंह को मिला पद्मश्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 1:42 PM IST

कैथल: जिले के गांव अजीत नगर के रहने वाले पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है. हरविंदर को पद्मश्री मिलने से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वे जिले के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हरविंदर ने वीडियो संदेश के जरिए सभी का आभार जताया है. वहीं, अवार्ड मिलने की जानकारी के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की लाईन लगी है. साथ ही पूरे गांव में जश्न का माहौल है.

सीएम ने दी बधाई: पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने भी बधाई दी है. सीएम ने अपने X अकाउंट के जरिए हरविंदर का शुभकामना दिया है.

पिछले साल जीते थे गोल्ड मेडल: हरविंदर ने तीरंदाजी साल 2012 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से शुरू की थी. उन्होंने साल 2018 में एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मैडल जीता. साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य और साल 2024 पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपने खेतों में प्रैक्टिस जारी रखी. उनकी इसी लगन और मेहनत ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया है.

हरविंदर सिंह को मिला पद्मश्री (ETV Bharat)

पिता हुए गर्वित: पद्मश्री मिलने की बात पर हरविंदर ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जानने के बाद काफी खुशी मिल रही है. वहीं, हरविंदर के पिता परमजीत सिंह ने कहा, "हरविंदर को जब भी कोई मेडल मिलता है, तो गांव में उत्सव जैसा माहौल हो जाता है. अब पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा से हम सभी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं."

हरविंदर को पद्मश्री मिलने पर पूरे गांव में जश्न: हरविंदर की इस उपलब्धि से उनका पूरा गांव गौरवान्वित है. लोग मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं. गांव के लोग, रिश्तेदार नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं. उनकी सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है, जो दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इन 5 हस्तियों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान

कैथल: जिले के गांव अजीत नगर के रहने वाले पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है. हरविंदर को पद्मश्री मिलने से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वे जिले के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हरविंदर ने वीडियो संदेश के जरिए सभी का आभार जताया है. वहीं, अवार्ड मिलने की जानकारी के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की लाईन लगी है. साथ ही पूरे गांव में जश्न का माहौल है.

सीएम ने दी बधाई: पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने भी बधाई दी है. सीएम ने अपने X अकाउंट के जरिए हरविंदर का शुभकामना दिया है.

पिछले साल जीते थे गोल्ड मेडल: हरविंदर ने तीरंदाजी साल 2012 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से शुरू की थी. उन्होंने साल 2018 में एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मैडल जीता. साल 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य और साल 2024 पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अपने खेतों में प्रैक्टिस जारी रखी. उनकी इसी लगन और मेहनत ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाया है.

हरविंदर सिंह को मिला पद्मश्री (ETV Bharat)

पिता हुए गर्वित: पद्मश्री मिलने की बात पर हरविंदर ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जानने के बाद काफी खुशी मिल रही है. वहीं, हरविंदर के पिता परमजीत सिंह ने कहा, "हरविंदर को जब भी कोई मेडल मिलता है, तो गांव में उत्सव जैसा माहौल हो जाता है. अब पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा से हम सभी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं."

हरविंदर को पद्मश्री मिलने पर पूरे गांव में जश्न: हरविंदर की इस उपलब्धि से उनका पूरा गांव गौरवान्वित है. लोग मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं. गांव के लोग, रिश्तेदार नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं. उनकी सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है, जो दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इन 5 हस्तियों को मिलेगा पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.