ETV Bharat / state

फरीदाबाद में अपहरण और गैंगरेप के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली - ENCOUNTER WITH GANGRAPE ACCUSED

फरीदाबाद के भुपानी क्षेत्र में युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के आरोपियों को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

ENCOUNTER WITH GANGRAPE ACCUSED
गैंगरेप के आरोपियों से मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2024, 10:36 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के भुपानी थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के आरोपियों को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. वहीं मौका देख कर भाग रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने अब इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.

अपहरण कर सुनसान जगह पर किया दुष्कर्म : एसीपी क्राइम अमन यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि युवती एक निजी कंपनी में जॉब करती थी. 24 दिसंबर को जब युवती ड्यूटी से ऑटो के जरिए घर लौटी, तब ऑटो से उतरते ही वहां पर पहले से मौजूद ट्रक चलाने वाले तीन आरोपियों ने उसको जबरन उठा लिया और ट्रक को सुनसान जगह पर ले गए. युवती के साथ दो आरोपियों ने बलात्कार किया और तीसरे आरोपी ने उनकी निगरानी करते हुए वहां पर पहरेदारी की. पुलिस ने इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.

गैंगरेप के आरोपियों से मुठभेड़ (ETV Bharat)

पुलिस को देखकर शुरू की फायरिंग : गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस CIA 30 को सूचना मिली कि दो आरोपी भूपानी के पास टिकावली मोड़ आएंगे. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, CIA को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी और उसके दूसरे साथी के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर वारदात में इस्तेमाल ट्रक बरामद करेगी.

ये है आरोपियों की पहचान : एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि जिस आरोपी के पैर में गोली लगी, उसका नाम मुकेश है और वह यूपी के अलीगढ़ के शेरगढ़ गांव का निवासी है. उसका दूसरा साथी राकेश भूपानी के पास नचौली गांव का रहने वाला है. वहीं तीसरा फरार आरोपी राजकुमार भी भूपानी पानी के पास नचौली गांव का निवासी है.

इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी में महिला के साथ गैंगरेप, होटल में जबरदस्ती पिलाई बियर... 3 गिरफ्तार

फरीदाबाद: फरीदाबाद के भुपानी थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के आरोपियों को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. वहीं मौका देख कर भाग रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा. पुलिस ने अब इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.

अपहरण कर सुनसान जगह पर किया दुष्कर्म : एसीपी क्राइम अमन यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि युवती एक निजी कंपनी में जॉब करती थी. 24 दिसंबर को जब युवती ड्यूटी से ऑटो के जरिए घर लौटी, तब ऑटो से उतरते ही वहां पर पहले से मौजूद ट्रक चलाने वाले तीन आरोपियों ने उसको जबरन उठा लिया और ट्रक को सुनसान जगह पर ले गए. युवती के साथ दो आरोपियों ने बलात्कार किया और तीसरे आरोपी ने उनकी निगरानी करते हुए वहां पर पहरेदारी की. पुलिस ने इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.

गैंगरेप के आरोपियों से मुठभेड़ (ETV Bharat)

पुलिस को देखकर शुरू की फायरिंग : गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस CIA 30 को सूचना मिली कि दो आरोपी भूपानी के पास टिकावली मोड़ आएंगे. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, CIA को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी और उसके दूसरे साथी के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर वारदात में इस्तेमाल ट्रक बरामद करेगी.

ये है आरोपियों की पहचान : एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि जिस आरोपी के पैर में गोली लगी, उसका नाम मुकेश है और वह यूपी के अलीगढ़ के शेरगढ़ गांव का निवासी है. उसका दूसरा साथी राकेश भूपानी के पास नचौली गांव का रहने वाला है. वहीं तीसरा फरार आरोपी राजकुमार भी भूपानी पानी के पास नचौली गांव का निवासी है.

इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी में महिला के साथ गैंगरेप, होटल में जबरदस्ती पिलाई बियर... 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.