ETV Bharat / state

करनाल में भीषण सड़क हादसा, 2 डॉक्टरों की मौत, डॉक्टर सहित 3 गंभीर रूप से घायल - ROAD ACCIDENT IN KARNAL

करनाल में कार के सामने नीलगाय आने से हादसे में 2 डॉक्टरों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य डॉक्टर समेत 3 लोग घायल हैं.

Road Accident In Karnal
सड़क हादसे में 2 डॉक्टरों की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 7:05 PM IST

करनालः हरियाणा के करनाल के असंध के बंदराला के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो चिकित्सकों की मौत हो गई और ड्राइवर समेत तीन चिकित्सक घायल हैं. घायलों को कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अचानक से कार के सामने नीलगाय आने के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस के अनुसार करनाल जिला स्थिति असंध-जींद रोड पर बंदराला के पास का है. देर शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग एक कार से हंसी जा रहे थे.

Road Accident In Karnal
कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडकिल कॉलेज अस्पताल (Etv Bharat)

शव परिजनों को सौंपाः हादसे में मृतकों की पहचान डॉ. विजय पाल और डॉ. मोहित सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कार के सामने अचानक आई नीलगाय शीशा तोड़कर कार के ऊपर उछल कर गिर गई.

सड़क हादसे में 2 डॉक्टरों की मौत (Etv Bharat)

हादसे के बाद परिवार में कोहरामः मृत डॉ. मोहित के परिजन सिदार्थ सैनी ने बताया एक शादी समारोह में शामिल होने अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे. अचानक से कार के सामने नीलगाय आने से ये हादसा हुआ है. हादसे में एक डॉक्टर साथी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं तीन अन्य चिकित्सक घायल हैं. सिद्धार्थ सैनी ने कहा हादसे के बाद पूरा परिवार बिखर गया है.

Road Accident In Karnal
सड़क हादसा के शिकार डॉक्टरों के परिजन (Etv Bharat)



असंध से चार किलोमीटर आगे हुआ हादसाः पुलिस जांच अधिकारी धर्मबीर ने बताया चिकित्सकों की एक टीम शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में नील गाय के साथ टक्कर से दुर्घटना हो गई. यह घटना स्थल असंध से तकरीबन चार किलोमीटर आगे की है. एक डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई है. जबकि दूसरे डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में 2 अन्य डॉक्टर और कार का चालक भी घायल है. घायलों का इलाज चल रहा है. मृत डॉक्टरों में मोहित सैनी पिपली के पास गांव बीड मथाना के रहने वाले हैं, जबकि दूसरे डॉक्टर विजय पाल रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

विनेश फोगाट ने जुलाना ग्रामीणों से की 1 हजार एकड़ जमीन की मांग, जानें क्या है वजह - CONGRESS MLA VINESH PHOGAT

करनालः हरियाणा के करनाल के असंध के बंदराला के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो चिकित्सकों की मौत हो गई और ड्राइवर समेत तीन चिकित्सक घायल हैं. घायलों को कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अचानक से कार के सामने नीलगाय आने के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस के अनुसार करनाल जिला स्थिति असंध-जींद रोड पर बंदराला के पास का है. देर शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग एक कार से हंसी जा रहे थे.

Road Accident In Karnal
कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडकिल कॉलेज अस्पताल (Etv Bharat)

शव परिजनों को सौंपाः हादसे में मृतकों की पहचान डॉ. विजय पाल और डॉ. मोहित सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कार के सामने अचानक आई नीलगाय शीशा तोड़कर कार के ऊपर उछल कर गिर गई.

सड़क हादसे में 2 डॉक्टरों की मौत (Etv Bharat)

हादसे के बाद परिवार में कोहरामः मृत डॉ. मोहित के परिजन सिदार्थ सैनी ने बताया एक शादी समारोह में शामिल होने अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे. अचानक से कार के सामने नीलगाय आने से ये हादसा हुआ है. हादसे में एक डॉक्टर साथी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं तीन अन्य चिकित्सक घायल हैं. सिद्धार्थ सैनी ने कहा हादसे के बाद पूरा परिवार बिखर गया है.

Road Accident In Karnal
सड़क हादसा के शिकार डॉक्टरों के परिजन (Etv Bharat)



असंध से चार किलोमीटर आगे हुआ हादसाः पुलिस जांच अधिकारी धर्मबीर ने बताया चिकित्सकों की एक टीम शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में नील गाय के साथ टक्कर से दुर्घटना हो गई. यह घटना स्थल असंध से तकरीबन चार किलोमीटर आगे की है. एक डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई है. जबकि दूसरे डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में 2 अन्य डॉक्टर और कार का चालक भी घायल है. घायलों का इलाज चल रहा है. मृत डॉक्टरों में मोहित सैनी पिपली के पास गांव बीड मथाना के रहने वाले हैं, जबकि दूसरे डॉक्टर विजय पाल रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

विनेश फोगाट ने जुलाना ग्रामीणों से की 1 हजार एकड़ जमीन की मांग, जानें क्या है वजह - CONGRESS MLA VINESH PHOGAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.