दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP को बड़ा झटका, विधायक, पार्षद और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन - AAP LEADERS JOIN BJP IN DELHI - AAP LEADERS JOIN BJP IN DELHI

AAP current MLA, councillor and former MLA joined BJP: दिल्ली में AAP की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटके पर झटके लग रहे हैं. दूसरी तरफ AAP के नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ लगी है. छतरपुर से AAP विधायक करतार सिंह तंवर और सैदुल्लाजाब वार्ड से पार्षद उम्मेद सिंह फोगाट ने भी बीजेपी का दामन लिया.

आप को मौजूदा विधायक, पार्षद और पूर्व विधायक,ने थामा बीजेपी का दामन
आप को मौजूदा विधायक, पार्षद और पूर्व विधायक,ने थामा बीजेपी का दामन (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 3:11 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली:आगामी 2025 विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. शराब घोटाले में जांच एजेंसियों की सख्ती के बाद पार्टी के नेता भी अब साथ छोड़ने लगे हैं. पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने तो पहले ही पार्टी छोड़ दिया था. बुधवार को उनके साथ आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक, पार्षद और दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, भाजपा नेता संजय मयूख और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में AAP के छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर, पूर्व विधायक बिना आनंद, पार्षद उम्मेद सिंह फोगाट, सीनियर नेता रत्नेश गुप्ता और सचिन राय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

ये भी पढ़ें :आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने अब BSP भी छोड़ी, बीजेपी में हुए शामिल

दरअसल, करतार सिंह तंवर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं. छतरपुर से वह मौजूदा विधायक भी है. उनके साथ छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदुल्लाजाब वार्ड से पार्षद उम्मेद सिंह फोगाट भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा पूर्व आप विधायक बिना आनंद, सचिन राय और रत्नेश गुप्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आगामी 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है.

राजकुमार आनंद ने 12 अप्रैल को AAP के मंत्री पद से इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजा था. इसके बाद 14 जून को पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राजकुमार आनंद को विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने डिस्क्वालीफाई (अयोग्य) करार दिया था. आज उन्होंने बीजेपी के पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पहुंचकर बीजेपी लीडर्स से मुलाकात की, राजकुमार आनंद बीजेपी मुख्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं.

Last Updated : Jul 10, 2024, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details