दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP ने जारी किया दिल्ली के भाजपा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, 66% फंड नहीं खर्च करने का आरोप - Report card of Delhi BJP MPs - REPORT CARD OF DELHI BJP MPS

आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में सिर्फ 33 प्रतिशत पैसा विकास कार्यों में खर्च किया है, जो देश में सबसे कम है. भाजपा के सातों सांसदों को 124 करोड़ रुपये का बजट पांच साल में जनता की समस्याओं के समाधान व सुविधाओं पर खर्च करने के लिए आवंटित किया गया था.

delhi news
आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 4:46 PM IST

Updated : May 20, 2024, 5:10 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा के सातों सांसदों को 124 करोड़ रुपये का बजट पांच साल में जनता की समस्याओं के समाधान व सुविधाओं पर खर्च करने के लिए आवंटित होता है. उसमें से 81 करोड़ रुपये भाजपा के सातों सांसदों ने नहीं खर्च किया. यह जानकारी साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने भाजपा को घेरा और कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं करना चाहती है. क्योंकि उन्हें वोट तो मिल ही जाता है. दिल्ली में सांसदों ने सिर्फ 33 प्रतिशत पैसा खर्च किया. जो देश में सबसे न्यूनतम है.

जैस्मिन शाह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के सातों सांसदों ने दिल्ली के लोगों के लिए क्या काम किया यह नहीं बता पा रहे हैं. सिर्फ गाली, गलौच, गाय, भैंस, मंगलसूत्र की राजनीति कर रहे हैं. एक भी काम गिनाने में भाजपा असफल रही है. दूसरी ओर दिल्ली में लॉ एंड आर्डर संभालने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. दिल्ली देश का क्राइम कैपिटल बन गया है. इससे लोग परेशान हैं. हर साल करोड़ों रुपये सांसदों को खर्च करने के लिए मिलते हैं. यह पैसा दिल्ली के लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए बजट का प्रयोग करें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2019 से 2024 के बीच में सातों लोकसभा सांसद को कुल 124 करोड़ रुपये मिले थे. इन्होंने 81 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए. यानी की 66 प्रतिशत पैसा भाजपा के सातों सांसदों ने बर्बाद किया. इस 81 करोड़ रुपये में जनता के कितने काम हो सकते थे. जनता के लिए कितने क्लीनिक खोले जा सकते थे. साथ ही ला एंड आर्डर की समस्याओं का हल निकाला जा सकता था. सीसीटीवी कैमरे लग सकते थे. सड़कें बन सकती थीं, नालियों का काम हो सकता था. जैस्मिन शाह ने कहा कि इतने निठल्ले और कामचोर एमपी देश में किसी को नहीं मिले होंगे.

जैस्मिन शाह ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने दिल्ली में 33 प्रतिशत पैसा विकास कार्यों में खर्च किया है, जो देश में सबसे न्यूनतम है. गुजरात में सभी सांसद भाजपा के हैं. उन्होंने 50 प्रतिशत बजट ही खर्च किया. राजस्थान में भी सभी सांसद भाजपा के हैं. यहां पर 43 प्रतिशत बजट खर्च किया गया. वहीं हरियाणा में 46 प्रतिशत बजट खर्च किया गया. दिल्ली में भाजपा के सांसद पीछे से अव्वल हैं. इससे जाहिर है कि भाजपा ने ठान लिया है कि उनके लिए काम नहीं करना है. वह केजरीवाल की तरह क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल नहीं बनाएंगे, सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाएंगे.

दिल्ली में सांसदों ने कितने पैसे खर्च किये

  1. चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने 22 करोड़ में 7.5 करोड़ रुपये खर्च किया.
  2. पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने 17 करोड़ में से 7 करोड़ रुपये खर्च किया.
  3. उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने 17 करोड़ करोड़ में से 7 करोड़ खर्च किया.
  4. पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा को 17 करोड़ का बजट मिला, 5 करोड़ खर्च किया.
  5. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस ने 17 करोड़ में से 5 करोड़ रुपये खर्च किया.
  6. दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने 17 करोड़ में से 7 करोड़ रुपये खर्च किया.
  7. नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी जो मंत्री भी थीं उन्होंने 17 में से 7 करोड़ रुपये खर्च किया.

ये भी पढ़ें :'25 मई बीजेपी गई'...CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, सहीराम के पक्ष में मांगे वोट

ये भी पढ़ें :चांदनी चौक का वो मकान, जहां अंग्रेजों के जमाने से लड़ा जा रहा चुनाव, कांग्रेस का है पुराना भरोसा, पढ़िए नौघरा की कहानी

Last Updated : May 20, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details