नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा के सातों सांसदों को 124 करोड़ रुपये का बजट पांच साल में जनता की समस्याओं के समाधान व सुविधाओं पर खर्च करने के लिए आवंटित होता है. उसमें से 81 करोड़ रुपये भाजपा के सातों सांसदों ने नहीं खर्च किया. यह जानकारी साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने भाजपा को घेरा और कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं करना चाहती है. क्योंकि उन्हें वोट तो मिल ही जाता है. दिल्ली में सांसदों ने सिर्फ 33 प्रतिशत पैसा खर्च किया. जो देश में सबसे न्यूनतम है.
जैस्मिन शाह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के सातों सांसदों ने दिल्ली के लोगों के लिए क्या काम किया यह नहीं बता पा रहे हैं. सिर्फ गाली, गलौच, गाय, भैंस, मंगलसूत्र की राजनीति कर रहे हैं. एक भी काम गिनाने में भाजपा असफल रही है. दूसरी ओर दिल्ली में लॉ एंड आर्डर संभालने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. दिल्ली देश का क्राइम कैपिटल बन गया है. इससे लोग परेशान हैं. हर साल करोड़ों रुपये सांसदों को खर्च करने के लिए मिलते हैं. यह पैसा दिल्ली के लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए बजट का प्रयोग करें.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2019 से 2024 के बीच में सातों लोकसभा सांसद को कुल 124 करोड़ रुपये मिले थे. इन्होंने 81 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किए. यानी की 66 प्रतिशत पैसा भाजपा के सातों सांसदों ने बर्बाद किया. इस 81 करोड़ रुपये में जनता के कितने काम हो सकते थे. जनता के लिए कितने क्लीनिक खोले जा सकते थे. साथ ही ला एंड आर्डर की समस्याओं का हल निकाला जा सकता था. सीसीटीवी कैमरे लग सकते थे. सड़कें बन सकती थीं, नालियों का काम हो सकता था. जैस्मिन शाह ने कहा कि इतने निठल्ले और कामचोर एमपी देश में किसी को नहीं मिले होंगे.