दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

INDIA गठबंधन के महाबल मिश्रा की नामांकन रैली में आप और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दिखा जोश - nomination rally of Mahabal Mishra - NOMINATION RALLY OF MAHABAL MISHRA

nomination rally of Mahabal Mishra: वेस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने शनिवार को नामांकन भरा. इस दौरान इंडिया गठबंधन का दमखम देखने को मिला. इस दौरान आप सांसद सजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत भी महाबल मिश्रा के साथ नजर आए.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के महाबल मिश्रा की नामांकन रैली में उमड़ी भीड़
दिल्ली में इंडिया गठबंधन के महाबल मिश्रा की नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 3:21 PM IST

दिल्ली में इंडिया गठबंधन के महाबल मिश्रा की नामांकन रैली (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 29 अप्रैल से शुरू हुई ये प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी. इस दौरान पार्टी के उम्मीदवार रोड शो निकाल कर अपना नामांकन कर रहे हैं. इन रोड शो के जरिए प्रत्याशी जनता से मिल रहा समर्थन भी दिखाना चाहते हैं. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवारों ने नामांकन करने से पहले रोड शो निकाला. इनमें पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और नई दिल्ली से सोमनाथ भारती ने अपना रो़ड शो निकाला.

पश्चिमी दिल्ली से आप और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले. उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से आने वाले चुनावों में इंडिया गठबंधन देश को तानाशाही से मुक्ति दिलाएगा. नामांकन दफ्तर जाने से पहले रघुबीर नगर के घोड़े वाले मंदिर से नामांकन रैली की शुरुआत हुई जिसमें कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिख रही थी. इस रैली में जहां गाड़ी के ऊपर प्रत्याशी महाबल मिश्रा के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत उनके साथ थे उनके अलावा वेस्ट दिल्ली के कई सारे विधायक और कांग्रेसी नेता भी उस गाड़ी पर सवार थे.

उनकी गाड़ी के आगे और पीछे गाड़ियों का काफिला था साथ ही हाथ में झंडा लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए रैली में शामिल हो रहे थे और नामांकन दफ्तर के लिए निकल रहे थे इस रैली की एक खास बात यह थी कि काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी हाथ में कांग्रेस का झंडा लिए और नारे लगाते हुए शामिल हुए.

जिस तरह से चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है वेस्ट दिल्ली में यह पहला मौका है जब किसी रैली में आम आदमी पार्टी के कई नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लिए शामिल हुए और यह जताने की कोशिश की जा रही है कि आप पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन ठीक-ठाक चल रहा है क्योंकि पिछले दिनों दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी की दिल्ली में लोकसभा चुनाव में अब कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता आप की रैली, जनसभा में कम ही देखेंगे या नहीं दिखेंगे. लेकिन इस रैली में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें :पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार का नामांकन, रोड शो में आतिशी-संजय सिंह ने ठोका जीता का दावा

वेस्ट दिल्ली में मुख्य तौर पर मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा और बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत के बीच है नामांकन के बाद चुनाव प्रचार के लिए मैदान में मंत्री बड़े-बड़े नेता और सेलिब्रिटी का उतरना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :नामांकन से पहले परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती, रोड शो में बेटे ने पापा के लिए मांगे वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details