ETV Bharat / state

लव कपल्स कर रहे गुलाब देकर प्यार का इजहार, जानें दिल्ली में कैसे मनाया जा रहा Valentine Day - VALENTINE DAY SPECIAL

दुनियाभर में वैलेंटाइन डे की धूम, दिल्ली में भी सजा फूलों का बाजार, लोग खरीद रहे पंसदीदा फूल

अपने "Loved one" को खास महसूस कराने के लिए गुलाब खरीदने पहुंच रहे लोग
अपने "Loved one" को खास महसूस कराने के लिए गुलाब खरीदने पहुंच रहे लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 4:14 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है. इस दिन का नाम सुनते ही प्रेम और रोमांस जैसे शब्द ध्यान में आते हैं. कपल्स इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने 'love one' को गुलाब या फिर उनका पसंदीदा फूल देते हैं. कोई एक गुलाब से अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करता है तो कोई गुलदस्ता देकर. वहीं, अब आम तौर पर अब छोटे बच्चों के अंदर भी इस बात की उत्सुकता होती है कि वह भी उन लोगों को गुलाब के फूल दें जिनको वे प्रेम करते हैं.

ETV भारत ने वैलेंटाइन डे के लिए फूल खरीदने आये कुछ लोगों से बात की और जानने का प्रयास किया कि इस बार का वैलेंटाइन डे किस तरह खास होने वाला है. आइये जानते हैं कि लोगों ने क्या बताया...

वैलेंटाइन डे हमेशा ही होता है खास (ETV BHARAT)
वैलेंटाइन डे हमेशा से ही रहा है खास : अपने जीवनसाथी के लिए गुलदस्ता लेने पहुंचीं ऋचा ने बताया कि वैलेंटाइन डे हमेशा ही उनके लिए खास होता है, क्योंकि यह 14 फ़रवरी को मनाया जाता है और इसी दिन उनकी शादी हुई थी. इस साल उनकी शादी को 14 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए इस बार का वैलेंटाइन डे और भी खास बन गया है. उन्होंने अपने हस्बैंड के लिए आकर्षक लाल गुलाबों का गुलदस्ता लिया है.

कहा प्यार में है दम तो एक गुलाब ही काफी : अपनी लाइफ पार्टनर के लिए गुलाब लेने पहुंचे योगेश ने बताया कि शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं. हर साल वैलेंटाइन डे के दिन पत्नी के लिए गुलाबों का गुलदस्ता ले जाते रहे हैं. वहीं इस बार वह एक गुलाब का फूल भेंट करेंगे. उनका मानना है कि प्यार जाहिर करने के लिए गुलाबों की संख्या मायने नहीं रखती. इसके लिए एक गुलाब भी काफी है.

वैलेंटाइन डे पर गुलाब खरीदने पहुंच रहे लोग (ETV BHARAT)
बच्चों के लिए वैलेंटाइन डे के मायने : प्यार केवल प्रेमी- प्रेमिका या पति-पत्नी के रिश्ते तक ही सीमित नहीं है. परिवार और आपके जीवन का हर रिश्ता इस अनमोल शब्द से बंधा होता है. बच्चों के लिए उनके माता पिता, गुरु, दादा दादी, नाना नानी आदि लोग भी बेहद खास होते हैं. अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ गुलाब के फूल खरीदने पहुंची हरप्रीत कौर ने बताया कि बच्चों को वैलेंटाइन डे का यही मतलब समझ आता है कि जिसको भी आप प्यार करते हैं उनको इस दिन गुलाब का फूल देते हैं. बेटे ने कहा उसको अपनी दादी और अपनी मां को वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब देना है इसलिए वह दो रेड रोज खरीदने आई हैं.

ये भी पढ़ें :

वैलेंटाइन डे पर बेंगलुरू के गुलाब की दिल्ली में बिखरी खुशबू , जानें क्यों पसंद है ये गुलाब

रब ने बना दी जोड़ी: ऑनस्क्रीन ही नहीं, असल जिदंगी में इश्क लड़ा बैठे ये सेलेब्स, एक ने तो प्यार के लिए घरवालों को दे दी थी धमकी

नई दिल्ली: हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है. इस दिन का नाम सुनते ही प्रेम और रोमांस जैसे शब्द ध्यान में आते हैं. कपल्स इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने 'love one' को गुलाब या फिर उनका पसंदीदा फूल देते हैं. कोई एक गुलाब से अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करता है तो कोई गुलदस्ता देकर. वहीं, अब आम तौर पर अब छोटे बच्चों के अंदर भी इस बात की उत्सुकता होती है कि वह भी उन लोगों को गुलाब के फूल दें जिनको वे प्रेम करते हैं.

ETV भारत ने वैलेंटाइन डे के लिए फूल खरीदने आये कुछ लोगों से बात की और जानने का प्रयास किया कि इस बार का वैलेंटाइन डे किस तरह खास होने वाला है. आइये जानते हैं कि लोगों ने क्या बताया...

वैलेंटाइन डे हमेशा ही होता है खास (ETV BHARAT)
वैलेंटाइन डे हमेशा से ही रहा है खास : अपने जीवनसाथी के लिए गुलदस्ता लेने पहुंचीं ऋचा ने बताया कि वैलेंटाइन डे हमेशा ही उनके लिए खास होता है, क्योंकि यह 14 फ़रवरी को मनाया जाता है और इसी दिन उनकी शादी हुई थी. इस साल उनकी शादी को 14 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए इस बार का वैलेंटाइन डे और भी खास बन गया है. उन्होंने अपने हस्बैंड के लिए आकर्षक लाल गुलाबों का गुलदस्ता लिया है.

कहा प्यार में है दम तो एक गुलाब ही काफी : अपनी लाइफ पार्टनर के लिए गुलाब लेने पहुंचे योगेश ने बताया कि शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं. हर साल वैलेंटाइन डे के दिन पत्नी के लिए गुलाबों का गुलदस्ता ले जाते रहे हैं. वहीं इस बार वह एक गुलाब का फूल भेंट करेंगे. उनका मानना है कि प्यार जाहिर करने के लिए गुलाबों की संख्या मायने नहीं रखती. इसके लिए एक गुलाब भी काफी है.

वैलेंटाइन डे पर गुलाब खरीदने पहुंच रहे लोग (ETV BHARAT)
बच्चों के लिए वैलेंटाइन डे के मायने : प्यार केवल प्रेमी- प्रेमिका या पति-पत्नी के रिश्ते तक ही सीमित नहीं है. परिवार और आपके जीवन का हर रिश्ता इस अनमोल शब्द से बंधा होता है. बच्चों के लिए उनके माता पिता, गुरु, दादा दादी, नाना नानी आदि लोग भी बेहद खास होते हैं. अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ गुलाब के फूल खरीदने पहुंची हरप्रीत कौर ने बताया कि बच्चों को वैलेंटाइन डे का यही मतलब समझ आता है कि जिसको भी आप प्यार करते हैं उनको इस दिन गुलाब का फूल देते हैं. बेटे ने कहा उसको अपनी दादी और अपनी मां को वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब देना है इसलिए वह दो रेड रोज खरीदने आई हैं.

ये भी पढ़ें :

वैलेंटाइन डे पर बेंगलुरू के गुलाब की दिल्ली में बिखरी खुशबू , जानें क्यों पसंद है ये गुलाब

रब ने बना दी जोड़ी: ऑनस्क्रीन ही नहीं, असल जिदंगी में इश्क लड़ा बैठे ये सेलेब्स, एक ने तो प्यार के लिए घरवालों को दे दी थी धमकी

Last Updated : Feb 14, 2025, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.