ETV Bharat / state

दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा? तारीख को लेकर आ गया नया अपडेट - NEW BJP GOVERNMENT OATH CEREMONY

दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 4:07 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आए हुए करीब एक सप्ताह का समय होने जा रहा है. ऐसे में सरकार गठन की प्रक्रिया में अब तेजी आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे से वापस भारत लौटेंगे, उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंचेंगी.

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है. इससे पहले विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली आते ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो जाएगी. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा.

होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा: दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने होम वर्क करके रखा है. होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. जानकारी यह भी है कि भाजपा के नवनिर्वाचित 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं. ये नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजे गए हैं. इनमें से 9 नाम छांट कर मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जायेगा.

भाजपा विधायक दल की बैठक: भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले शनिवार को बीजेपी दिल्ली में पर्यवेक्षक के नाम का ऐलान कर सकती है. गौरतलब है कि विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कई राउंड की बैठक में आज व्यक्तिगत तौर पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के आने के साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर अमित शाह दिल्ली की आगामी सियासी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी: बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. अब 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 में 48 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की. वहीं, आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट कर रह गई.

ये भी पढ़ें:

  1. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा : विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता पर कहा, ‘महत्वपूर्ण और उत्पादक
  2. 10 साल पहले वैलेंटाइन्स डे पर केजरीवाल ने कहा था- लव यू दिल्ली, जानें कैसे मिले थे वह पत्नी सुनीता से पहली बार
  3. क्या भाजपा दिल्ली की तर्ज पर बिहार में फ्री योजनाओं का करेगी वादा ? सियासी चर्चा शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आए हुए करीब एक सप्ताह का समय होने जा रहा है. ऐसे में सरकार गठन की प्रक्रिया में अब तेजी आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे से वापस भारत लौटेंगे, उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंचेंगी.

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है. इससे पहले विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली आते ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो जाएगी. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा.

होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा: दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने होम वर्क करके रखा है. होम वर्क के आधार पर पीएम के साथ चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. जानकारी यह भी है कि भाजपा के नवनिर्वाचित 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं. ये नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजे गए हैं. इनमें से 9 नाम छांट कर मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जायेगा.

भाजपा विधायक दल की बैठक: भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले शनिवार को बीजेपी दिल्ली में पर्यवेक्षक के नाम का ऐलान कर सकती है. गौरतलब है कि विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कई राउंड की बैठक में आज व्यक्तिगत तौर पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के आने के साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओर अमित शाह दिल्ली की आगामी सियासी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी: बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. अब 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली चुनाव 2025 में 48 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की. वहीं, आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट कर रह गई.

ये भी पढ़ें:

  1. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा : विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता पर कहा, ‘महत्वपूर्ण और उत्पादक
  2. 10 साल पहले वैलेंटाइन्स डे पर केजरीवाल ने कहा था- लव यू दिल्ली, जानें कैसे मिले थे वह पत्नी सुनीता से पहली बार
  3. क्या भाजपा दिल्ली की तर्ज पर बिहार में फ्री योजनाओं का करेगी वादा ? सियासी चर्चा शुरू
Last Updated : Feb 14, 2025, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.