नई दिल्ली: 2024 खत्म होने से पहले चुनावी माहौल (Assembly Election 2024) है. 2025 की शुरुआत में दिल्ली में चुनाव होने हैं. फरवरी में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए रेवड़ी पर चर्चा अभियान की शुरुआत की है. पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अभियान की शुरुआत की. अरविंद केजरीवाल ने 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आम आदमी पार्टी रेवड़ी पर चर्चा अभियान चलाएगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता तैयार है, उतनी ही सीट इस बार भी आएगी. उन्होंने लोगों को मिल रही मुफ्त सेवाओं के बारे में बताया और कहा कि यदि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई तो सभी मुफ्त की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभियान के तहत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जनता के बीच पर्चे बांटेंगे, जिसके जरिए यह बताया जाएगा कि दिल्ली में हमने क्या क्या काम किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों से कई बार यह बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं. बीजेपी कहती है कि इसे बंद करना चाहिए. मुफ्त की रेवड़ी मतलब सुविधाएं हैं, जो हमने दिल्ली की जनता को जनता के पैसों से दी हैं. देश में 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इस राज्यों में एक में वह सुविधा नहीं दी जा रही जो हम दे रहे हैं.
AAP सरकार में फ्री की 6 सुविधाएं:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पहली रेवड़ी मुफ्त बिजली है. दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार के समय रोजाना 8 से 10 घंटे तक के पावर कट होता था, लेकिन हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. बीजेपी शासित राज्यों में भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती. वहीं दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह बिजली फ्री है. यह सिर्फ हमारी सरकार ही दे सकती है.