भोपाल : शनिवार 14 सितंबर 2024 के बाद फ्री में आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने की समय सीमा खत्म हो जाएगी. मध्य प्रदेश के कई सोशल मीडिया ग्रुप्स पर ये कहा जा रहा है कि इसके बाद आधार कार्ड काम करना बंद कर देंगे. तो बता दें कि ऐसा बिलुकल भी नहीं है. आपका पुराना आधार कार्ड बंद या इनवेलिड नहीं होगा. लेकिन आप इसे फ्री में अपडेट नहीं करा सकेंगे. 14 सितंबर को बाद आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कुछ फीस चुकानी होगी.
आधार कार्ड अपडेट करना जरुरी?
बैंकिंग व इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट जसमीत कहती हैं, '' UIDAI के मुताबिक आधार रजिस्ट्रेशन के 10 साल बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए लेकिन ये अनिवार्य नहीं है. लेकिन ये सलाह दी जाती है कि आप इसे अपडेट करा लें क्योंकि इतने समय में आपकी तस्वीर और एड्रेस में बदलाव हो सकता है. ऐसे में अगर आप आधार कार्ड का किसी योजना या सरकारी काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपडेट कराने पर आपको ही फायदा होगा. आज के दौर में बैंक अकाउंट खोलने से लेकर, इन्वेस्टमेंट, पासपोर्ट और सरकारी कार्यों में हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है, इसलिए इसे अपडेट रखना चाहिए.''
आधार कार्ड में फोटो पुरानी हो गई है तो क्या करें?
बैंकिंग एक्सपर्ट के मुताबिक आधार कार्ड में आपका पता भले ही ना बदला हो लेकिन दस साल में आपके चेहरे या आपके हुलिए में बदलाव आ ही जाता है. ऐसे में आधार कार्ड में अपनी लेटेस्ट फोटो भी अपडेट करा लेनी चाहिए. खासतौर पर तब, जब आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हों. आप अपने एड्रेस को जहां ऑनलाइन खुद ही अपडेट कर सकते हैं, तो वहीं फोटो अपडेट के लिए आप नजदीकी आधार सेंटर या बैंक में जा सकते हैं.