हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Kangra Youth Suicide Case

A Youth Committed Suicide In Kangra: कांगड़ा में एक 26 वर्षीय युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

कांगड़ा में युवक ने की आत्महत्या
कांगड़ा में युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 6:39 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 7:42 AM IST

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कई जिलों सेआत्महत्या के मामले सामने आने लगे हैं. आये दिन कही न कही कोई महिला या पुरुष तनाव, घरेलू विवाद और डिपरेशन की वजह से सुसाइड कर रहे हैं. ताजा मामला कांगड़ा शहर का है. जहां कांगड़ा थाना क्षेत्र के तहत एक युवक (26 वर्ष) के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेश ठाकुर ने बताया कि जब परिजनों ने युवक का कमरा बंद देखा तो उन्होंने दरवाजा खटकाया. लेकिन युवक ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद गेट नहीं खोला. ऐसे में शक होने पर परिजनों ने घर के पीछे जाकर जब खिड़की से अंदर कमरे में झांका तो उन्होंने देखा की युवक अंदर संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई.

किसी तरह युवक के पिता ने खिड़की के रास्ते युवक के कमरे में घुसे और आनन-फानन में उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने युवक की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक विदेश में नौकरी कर रहा था और दो-तीन महीने पहले ही अपने घर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया है.

कांगड़ा पुलिस थाना के प्रभारी योगेश ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस को युवक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को देखते हुए केस की इंवेस्टिगेशन कर रही है.

ये भी पढ़ें:दादा-पोता और बेटे ने एक साथ नशे का कारोबार कर बनाई भारी संपत्ति, चिट्टे से लेकर हर तरह के ड्रग्स हुए बरामद

Last Updated : Jul 16, 2024, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details