राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार - murder in barmer

बाड़मेर जिले में एक युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके पीछे प्रेम-प्रसंग कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

murder in barmer
बाड़मेर में युवक की हत्या के बाद मोर्चरी के बाहर जमा भीड़ (Photo ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 8:23 PM IST

प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या (Video ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर:जिले के ग्रामीण थाना इलाके में प्रेम- प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. बाद में इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीण थानाधिकारी दिनेश लखावत के मुताबिक वीरमनगर, चक धोलका का गांव निवासी इमाम खान का एक महिला के साथ कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात को युवक महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस दौरान उसके परिजनों ने युवक को आता देख लिया और फिर उसके साथ मारपीट की. इससे युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: जेवर चोरी करने के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या

मृतक के भाई इशाक खान ने बताया कि बीती बुधवार रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि मेरे बड़े भाई इमाम खान के साथ मारपीट हुई है. वह 4-5 लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां इमाम मृत पड़ा था. उसके शरीर के नाजुक अंगों पर गंभीर चोट के निशान थे. इशाक ने आरोप लगाया कि उसके भाई की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है. उसने बताया कि इमाम और एक महिला के बीच 10 साल से संबंध थे. इस चक्कर में उसके भाई की हत्या की गई है. उसने पुलिस से मांग की कि इस घटना में शामिल दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाए.

ग्रामीण थानाधिकारी लखावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौका मुआयना कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है.मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पांच आरोपी गिरफ्तार: महिला अनुसंधान सेल बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Aug 8, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details