राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में युवक-युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, दोनों की हालात गंभीर - Suicide attempt in sirohi - SUICIDE ATTEMPT IN SIROHI

सिरोही में एक युवक और युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सिरोही में आत्महत्या का प्रयास
सिरोही में आत्महत्या का प्रयास (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 5:35 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती के पास एक युवक और युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसकी जानकारी जैसे ही मालगाड़ी के चालक को मिली, तो उसने गाड़ी को रोका और घटना की सूचना अधिकारियों को दी.

इसके बाद दोनों घायलों को रीको थाने के पास तक पहुंचाया गया. रीको थाने के हेड कांस्टेबल केसाराम ने बताया कि बुधवार दोपहर में करीब 3 बजे एक युवक और युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था. पालनपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक को इसकी भनक लगी और उसने आनन-फानन में मालगाड़ी को रोका.

इसे भी पढ़ें-विवाहिता ने की आत्महत्या, मृतका के​ पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - Case Of Dowry Death In Anupgarh

दोनों की स्थिति गंभीर : हेड कांस्टेबल ने बताया कि मालगाड़ी के चालक ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस और डीएफसी के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ ने दोनों घायलों को मालगाड़ी के गार्ड बॉक्स में रखकर रीको थाने के पास तक लेकर लाए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हैड कंस्टेबल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details