राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के छात्र की लाखेरी में ट्रेन से गिरकर मौत - DEATH OF COACHING STUDENT

नीट यूजी की कोचिंग कर रहे एक छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. उसका शव लाखेरी स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला.

Death of Coaching Student
छात्र की लाखेरी में ट्रेन से गिरकर मौत (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 4:09 PM IST

बूंदी: कोटा से कोचिंग कर रहे एक छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. उसका शव लाखेरी स्टेशन के नजदीक दिल्ली मुम्बई रेलवे ट्रैक पर मिला. स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी थी. इसके बाद ही सामने आया कि यह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की पढ़ाई कर रहा था. छात्र मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी था.

लाखेरी थाना अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि लाखेरी स्टेशन मास्टर ने उन्हें 1 जनवरी सुबह 7 बजे सूचना दी थी कि एक शव दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर पापड़ी के पास रेलवे अप व डाउन लाइन के नजदीक पड़ा है. उन्हें भी किसी मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूचना दी थी.

पढ़ें: उत्तराखंड से घूम कर लौट रहे तीन दोस्तों की कार कोहरे में ट्रक से टकराई, युवक की मौत, दो गंभीर घायल

इस मामले में मृतक 18 वर्षीय केशव अमोल के संबंध में उसके पिता अमोल गुणवत खंडागले लाखेरी आए थे. उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं. वह अपनी मां के साथ कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था. वह दो साल से नीट यूजी की तैयारी कर रहा था.

थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बताया कि वह कोटा से सवाईमाधोपुर जा रहा था. इस दौरान ट्रेन से गिर गया. प्रथमदृष्टया भी मामला ट्रेन से गिरने का ही लग रहा है. हालांकि जांच हर एंगल से की जाएंगी. उसके शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details