भरतपुरःजिले के सेवर थाना क्षेत्र के गांव दारापुर के पास शुक्रवार दोपहर ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सेवर थाने के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान चंदनपुरा, गहनोली मोड़ निवासी दिगम्बर (45) पुत्र होतीलाल के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में शिक्षक थे. वह अपनी पत्नी मिथलेश (40) और बेटी महक (15) के साथ इकरन जा रहे थे, जहां उन्हें एक मृत्युभोज में शामिल होना था. इस बीच रास्ते में तेज रफ्तार कैम्पर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दिगम्बर की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंःमहाकुंभ जा रहे 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ जलीं पांच चिताएं, बडलियास कस्बा रहा बंद
कैम्पर वाहन में करीब 20 सवारियां थीं, जो राधा कुंड, गोवर्धन से भात देकर लौट रही थीं. हादसे में कैम्पर चालक अरुण कुमार (40), निवासी धौलपुर और गाड़ी में सवार सविता (17) भी घायल हो गई. घटना की सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतक दिगंबर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. दिगम्बर की चार बेटियां हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन और गांववाले गहरे सदमे में हैं.