जयपुर.शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक घर में शनिवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. धुएं में दम घुटने से एक दंपती की मौत हो गई. मृतक रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनके पति इंटीरियर डिजाइनर 65 वर्षीय प्रवीण वर्मा हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. यहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
जवाहर नगर थाना अधिकारी दौलत राम ने बताया कि शनिवार शाम को जवाहर नगर इलाके की राम गली नंबर 7 में एक घर में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग मकान के कमरे में लगी हुई थी. कमरे में पति और पत्नी मौजूद थे. मकान के खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण आग के धुएं से दंपती का दम घुट गया और वे बेहोश होकर बेड के नीचे गिर गए.
दमकल कर्मियों और पुलिस ने खिड़की तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आग लगने से धुएं में दम घुटने के कारण रिटायर्ड बैंक मैनेजर 60 वर्षीय रेणु वर्मा और उनके पति इंटीरियर डिजाइनर 65 वर्षीय प्रवीण वर्मा की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. कमरे में पूरा सामान जलकर राख हो चुका था.