हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में मामूली कहासुनी को लेकर दो दोस्तों में हुआ झगड़ा, एक ने दूसरे के पेट में घोंप दिया चाकू - KNIFE ATTACK IN SHIMLA

26 जनवरी की रात को एक शख्स ने मामूली कहासुनी में अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. डिटेल में पढ़ें खबर...

शिमला में चाकू से हमला
शिमला में चाकू से हमला (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 10:28 PM IST

शिमला: जिला शिमला में एक शख्स ने अपने दोस्त पर मामूली कहासुनी को लेकर चाकू से हमला कर दिया. 26 जनवरी की रात को ये घटना सामने आई. मामला शिमला जिला के रोहड़ू के बुथली बाजार से सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक यहां 4 दोस्त एक साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई और एक शख्स ने दूसरे शख्स पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे यह घटना पेश आई. घायल शख्स की पहचान राजीव के तौर पर हुई है. घायल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा"कुशाल सम्राट ने मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे हम दोनों में बहस हो गई. जब मैं वहां से जाने लगा, तो कुशल ने मेरा रास्ता रोक लिया और मुझ पर चाकू से हमला कर दिया. कुशाल सम्राट ने मुझ पर चाकू से दो बार हमला किया जिसमें मेरे पेट और दाहिने अंगूठे में चोट लगी है."

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस थाना रोहडू में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक घायल को इलाज के लिए शिमला के IGMC अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, आरोपी वारदात के बाद फरार है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा"

ये भी पढ़ें:कोलकता से शिमला में चला रहा था चिट्टा गैंग, पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 11आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details