सिरोही: जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव में गुरुवार को खेत में रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी ने बताया कि अजारी गांव के सारण फली में खेत में रास्ते के मामूली विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों विरमाराम पुत्र भूराराम गरासिया और प्रभु राम पुत्र हुसाराम गरासिया में कहासुनी हो गई. इसके चलते विरामराम ने अपने चचेरे भाई प्रभुराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में प्रभुराम घायल हो गया, जिसे परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. गंभीर रूप से घायल प्रभुराम को वहां से रेफर कर दिया गया. परिजन उसे गुजरात के पालनपुर अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान प्रभुराम की मौत हो गई.