राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रास्ते का विवाद : भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - A MAN MURDERED COUSIN IN SIROHI

सिरोही जिले के अजारी गांव में रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी.

A Man Murdered Cousin in Sirohi
अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठे मृतक के परिजन (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 6:32 PM IST

सिरोही: जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव में गुरुवार को खेत में रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी ने बताया कि अजारी गांव के सारण फली में खेत में रास्ते के मामूली विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों विरमाराम पुत्र भूराराम गरासिया और प्रभु राम पुत्र हुसाराम गरासिया में कहासुनी हो गई. इसके चलते विरामराम ने अपने चचेरे भाई प्रभुराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में प्रभुराम घायल हो गया, जिसे परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. गंभीर रूप से घायल प्रभुराम को वहां से रेफर कर दिया गया. परिजन उसे गुजरात के पालनपुर अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान प्रभुराम की मौत हो गई.

पढ़ें: हत्या के आरोपी युवक ने थाने में की आत्महत्या, एक दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी विरमाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश में अलग अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी. थानाधिकारी ने बताया कि अजारी गांव में दोनों भाइयों के बीच खेत में रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई. इसके बाद एक भाई ने चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details